छिंदवाड़ामध्य प्रदेशराज्य

पीएमश्री केन्द्रीय विद्यालय क्रमांक-1 छिंदवाड़ा के विद्यार्थियों का जबलपुर संभाग क्षेत्रीय स्तर पर खेलकूद प्रतियोगिताओं में शानदार प्रदर्शन

14 खिलाडियों का राष्ट्रीय स्तर पर हुआ चयन

पीएमश्री केन्द्रीय विद्यालय क्रमांक-1 छिंदवाड़ा के विद्यार्थियों का जबलपुर संभाग क्षेत्रीय स्तर पर खेलकूद प्रतियोगिताओं में शानदार प्रदर्शन

14 खिलाडियों का राष्ट्रीय स्तर पर हुआ चयन

छिन्दवाडा। केंद्रीय विद्यालय संगठन क्षेत्रीय कार्यालय द्वारा संभाग स्तरीय खेल-कूद प्रतियोगिताओं का आयोजन 6 से 12 जुलाई 2024 तक विभिन्न विद्यालयों में किया गया। पीएमश्री केन्द्रीय विद्यालय क्रमांक-1 छिंदवाड़ा के प्राचार्य श्री हरि प्रसाद धारकर ने बताया कि प्रतियोगिता में क्रिकेट, फुटबॉल, वॉलीबॉल, एथलेटिक्स, टेबल टेनिस, बैडमिंटन, योगा, ताईक्वोंन्ड़ो, चेस आदि खेलों में 125 प्रतिभागियों ने भाग लिया।
       उन्होंने बताया कि अच्छे खेल की बदोलत 14 प्रतिभागियों का आने वाली राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में चयन हुआ है जिसमें क्रिकेट में 4 प्रतिभागी सक्षम मोहरे, शोर्य पाटिल, अभिजीत मर्सकोले, अरमान झा को रजत पदक और बास्केटबॉल में अनुज पहाड़े, वॉलीबॉल में दीक्षा टांडेकर और गुंजन नागवंशी को रजत पदक एवं चेस में आरव कोष्टा को स्वर्ण पदक, पीयूष भावरकर को रजत पदक और अनुराग पवार को कांस्य पदक व बेडमिन्टन में निकुंज डेहरिया, एथलेटिक्स में श्रुति दुबे (100 मीटर) और वैभव धुर्वे (शॉटपुट) को स्वर्ण पदक, टेबल टेनिस में समरेन्द्र सिंग बैस को स्वर्ण पदक के साथ केंद्रीय विद्यालय संगठन के राष्ट्रीय स्तर के लिए चयन हुआ । राष्ट्रीय स्तर पर चयनित प्रतिभागी सितम्बर माह में देश भर में विभिन्न स्थानों पर होने वाली प्रतियोगिताओं में जबलपुर संभाग का प्रतिनिधित्व करेंगे । अन्य प्रतिभागियों ने अपनी कड़ी मेहनत को परिणाम में बदलते हुए सिल्वर और ब्रॉन्ज मेडल मेडल्स भी जीते ।
उन्होंने बताया कि ताईक्वोंड़ो में सौम्य पोदे, स्मृति सक्सेना एवं शक्ति डेहरिया को रजत पदक, लक्षिका पवार, हंशिका चौधरी, शौर्य डेहरिया, पाली रामकुवार एवं आर्ना श्रीवास को कांस्य पदक व एथेलेटिक्स में वेदांत आसोलकर (हैमर थ्रो), मनु वर्मा (जेवलिन थ्रो), शैलेन्द्र सोनी (शॉटपुट), कौशिकी मिश्रा (1500 मीटर), प्रियांशी राजपूत (हाई जम्प) को स्वर्ण पदक और शैलेन्द्र सोनी (डिस्कस थ्रो), प्रवल अरेवा (1500 मीटर), शाहिद शाह (800 मीटर), कौशिकी मिश्रा (ऊँची कूद), कनिका राजपूत (100 मीटर) में रजत पदक, वेदांत आसोलकर (डिस्कस थ्रो), श्रुति दुबे (200 मीटर), टीम रिले (वेदांत, सार्थक, राजवीर, शोबित) को रजत पदक, राजवीर इवनाती (110 मीटर बाधा दोड़), मनु वर्मा (400  मीटर), शैलेन्द्र सोनी (हेमर थ्रो), शाहिद शाह (400 मीटर व 200 मीटर) और प्रियांशी राजपूत (ऊँची कूद) को कांस्य  पदक प्राप्त हुआ । इसी प्रकार क्रिकेट में आदित्य कपाले, दीपांशु सिंगोरे, तेजश कुमार फाल्के, हिमांशु वर्मा, आवेश धुर्वे, आराध्य श्रीवास, देवांश सिंगोरिया, अक्षर गोडके और अथर्व को रजत पदक एवं वॉलीबॉल में अनुष्का कुशराम, तृष्णा सोनी, तन्वी सिंह राजपूत, अग्निश वासनिक, नैन्सी कुमरे, झलक भलावी को रजत पदक प्राप्त हुआ है ।
विद्यालय में आयोजित सम्मान समारोह में विद्यालय प्राचार्य श्री धारकर द्वारा प्रतिभागियों को पदक एवं प्रमाण पत्र प्रदान किये गए तथा राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में जाने वाले खिलाडियों को आशीर्वाद दिया गया एवं एसजीएफआई स्तर के लिए चयन होने की शुभकामनाऐं दी गई। विद्यालय की शारीरिक शिक्षा एवं खेल विभाग के शिक्षक श्री पंकज शर्मा, श्री शिवा एवं खेल कोच मिस मेखिला एवं मो.शाहदत हुसैन की बच्चों के उत्कृष्ट प्रदर्शन में महत्वपूर्ण भूमिका रही । जिन्होंने विद्यार्थियों के साथ मैदान में जमकर पसीना बहाया और बहुत ही उत्कृष्ट परिणाम दिए। विद्यालय परिवार इनके उत्कृष्ट एवं सफल भविष्य की कामना करता है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!