पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय बोहानी में हुआ संसद का मंचन
गाडरवारा ( बोहानी ) पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय में 26वीं युवा संसद प्रतियोगिता मंचन का समापन हुआ , 10 सितंबर 2024 को छतरपुर जिले के प्रतिभागियों ने संसद का मंचन किया ।
समापन सत्र में नर्मदापुरम संसदीय क्षेत्र के सांसद चौधरी दर्शन सिंह एवं विधायक श्री विश्वनाथ पटेल एवं भाजपा जिला अध्यक्ष अभिलाष मिश्रा के साथ-साथ कई गणमान्य विभूतियां उपस्थिति रही कार्यक्रम में रंगारंग सांस्कृतिक नृत्य के साथ बच्चों ने संसद की कार्यवाही का सजीव चित्रण प्रस्तुत किया इसके 9 सितंबर को चार अन्य जिलों के नवोदय विद्यालय के बच्चों ने अपनी प्रस्तुति दी थी इसी तरह प्रतियोगिता का दूसरा हिस्सा नवोदय विद्यालय दुर्ग छत्तीसगढ़ में चलेगा जिसमें अन्य 6 जिलों की नवोदय अपनी प्रस्तुति देंगे इस तरह पांच जिले नरसिंहपुर नवोदय में एवं 6 जिले दुर्ग में अपनी प्रस्तुति देंगे जिनमें से विजेता नवोदय विद्यालय के छात्र नेशनल प्रतियोगिता के लिए दिल्ली जाएंगे इस प्रतियोगिता में बच्चों ने लोकसभा अध्यक्ष प्रधानमंत्री एवं विपक्ष की भूमिका प्रदर्शित की इस समय प्रश्न काल में वाद विवाद एवं कई सारे विधेयकों को पारित भी किया इस तरह संसद की अधिकांश कार्यों को सजीव रूप से प्रस्तुत किया
उक्त कार्यक्रम में सांसद चौधरी दर्शन सिंह ने सभी गणमान्य नागरिकों और बच्चों के सामने अपने विचार रखे और नवोदय विद्यालय के अपने पुराने दिनों को याद किया। विद्यालय में उपलब्ध संसाधनों के साथ प्रतिभा को आगे बढ़ते हुए देश के भविष्य में योगदान देने का बच्चों से आह्वान किया । क्षेत्रीय विधायक विश्वनाथ पटेल ने बच्चों का उत्साह वर्धन किया नवोदय विद्यालय बोहनी के प्राचार्य अरुण कुमार तिवारी के सानिध्य में विद्यालय की प्रगति के लिए सभी गणमान्य नागरिकों ने उन्हें बधाई दी एवं उनकी तारीफ की क्षेत्रीय कार्यालय के उपायुक्त डीके सिंह ने पूरी प्रतियोगिता पर प्रकाश डाला 2 दिन के इस आयोजन के साथ सभी गणमान्य नागरिकों ने विद्यालय की भोजनालय में एक साथ भोजन ग्रहण किया।
नवोदय विद्यालय के पूर्व छात्रों के एक बड़े समूह ने भी कार्यक्रम में सहभागिता की स्थानीय ग्राम बोहनी से बड़ी संख्या में लोगों ने कार्यक्रम में संसद के मंचन का आनंद लिया इस दौरान सांसद ने विद्यालय की शैक्षणिक स्टाफ से भी चर्चा की और विद्यालय में लाइट अथवा विद्युत की समस्या को हल करने पर विचार किया ।क्षेत्रीय विधायक ने विद्यालय में कुछ निर्माण कार्य करने पर सहमति दी प्राचार्य अरुण कुमार तिवारी ने बताया कि समस्त जिले की अभिभावक एवं गणमान्य नागरिकों की सहभागिता के साथ विद्यालय को अपनी ऊंचाइयों पर ले जाना चाहते हैं ।