मध्य प्रदेशराज्यसालीचौका
पी एम श्री विद्यालय खैरूआ के छात्रों ने किया पौधारोपण

रिपोर्टर अवधेश चौकसे
सालीचौका नरसिंहपुर: विगत 6 वर्षों से निरंतर पौधारोपण के कार्य में संलग्न वृक्ष मित्र संस्था के पौधारोपण सप्ताह की श्रृंखला में 319 वा पौधारोपण सप्ताह में पी एम श्री शासकीय नवीन माध्यमिक शाला खैरुआ के छात्रों द्वारा पी एम श्री विद्यालय खैरूआ के लघु उद्यान में पौधारोपण किया पौधारोपण के अवसर पर खुमान विश्वकर्मा, गजराज सिंह, संस्था संयोजक योगेंद्र सिंह, रामजी, दिवाकर नौरिया, दिलशाद खान, अरमान खान ,अरमान नाथ , विश्वनाथ,मिलन बाथरे, लखन ,जगदीश , प्रिंस रजक,दिनेश ,मुकेश नौरिया ,सत्यम , अनिकेत नौरिया,जगदीश पटेल आयुष ठाकुर सहित विद्यालय के छात्र एवं वृक्ष मित्र साथी उपस्थित थे
WhatsApp Group
Join Now