नवोदय बोहानी में पेरेंट्स टीचर काउंसिल का सफल गठन
सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन

नवोदय बोहानी में पेरेंट्स टीचर काउंसिल का सफल गठन
गाडरवारा। बोहानी नवोदय विद्यालय समिति में वर्ष 2024-25 के लिए पेरेंट्स टीचर काउंसिल का सफलतापूर्वक गठन सम्पन्न हुआ। इस आयोजन में लगभग 300 पेरेंट्स सभी जिले से आए हुए थे। इस मौके पर कई तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए गए।
सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन
कार्यक्रम की शुरुआत विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के साथ हुई, जिसमें छात्रों ने नृत्य, गायन और नाटक प्रस्तुत किए। इन कार्यक्रमों ने माहौल को और भी आनंदमय बना दिया। पेरेंट्स ने भी इस मौके पर अपने अनुभव साझा किए और छात्रों की प्रशंसा की।
काउंसिल गठन की प्रक्रिया
प्राचार्य अरुण कुमार तिवारी ने बताया कि काउंसिल का गठन लोकतांत्रिक पद्धति से किया गया। हर ब्लॉक से दो-दो सदस्यों का चुनाव किया गया, जिसमें 15 सदस्य अभिभावकों की तरफ से और पांच सदस्य शिक्षक गण की तरफ से चुने गए। कुल 20 सदस्यीय इस काउंसिल में अध्यक्ष प्राचार्य और सचिव उप प्राचार्य रहेंगे।
कार्यक्रम में महत्वपूर्ण अतिथियों का योगदान
इस कार्यक्रम में उप प्राचार्य सुरेश अग्रवाल के साथ मनीष सोलंकी, आशुतोष व्यास, अजय राजपूत, विकास दुबे, नागवंशी जी, प्रकाश उपाध्याय और श्रीमती श्वेता मैडम ने महत्वपूर्ण योगदान दिया। उनके सहयोग से यह कार्यक्रम सफलतापूर्वक सम्पन्न हो सका।
इस प्रकार, नवोदय बोहानी विद्यालय समिति की यह पहल छात्रों के बेहतर भविष्य की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है। पेरेंट्स और टीचरों के साथ मिलकर बनने वाली यह काउंसिल स्कूल की गुणवत्ता और व्यवस्थाओं में सुधार लाने का काम करेगी।