नवनियुक्त भाजपा जिला अध्यक्ष का भव्य स्वागत, चारों विधानसभा सीटों पर जीत का दावा
नवनियुक्त भाजपा जिला अध्यक्ष का भव्य स्वागत, चारों विधानसभा सीटों पर जीत का दावा

रिपोर्टर रवि शिमले बड़वानी
अंजड़ बड़वानी। बड़वानी जिले के नव नियुक्त भाजपा जिला अध्यक्ष का आज अंजड़ नगर में भव्य स्वागत किया गया। जगह-जगह फूल मालाओं से उनका अभिनंदन किया गया और मिठाइयां बांटकर इस अवसर को खास बनाया गया।
नगर परिषद अंजड़ में भी विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया, जहां नगरपालिका अध्यक्ष मांगीलाल मुकाती ने फूल माला पहनाकर और अंजना पटेल ने तिलक लगाकर उनका स्वागत किया। इस दौरान बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता और समर्थक मौजूद रहे।
अपने संबोधन में जिला अध्यक्ष ने बड़वानी जिले की चारों विधानसभा सीटों पर आगामी चुनावों में भाजपा की जीत का दावा किया। उन्होंने कहा कि पार्टी के संगठन को और मजबूत करने के लिए ठोस कदम उठाए जाएंगे।
इसे भी पढ़े-मध्य प्रदेश बीजेपी ने जारी की जिलाध्यक्षों की चौथी सूची, 15 नए नेताओं को सौंपी जिम्मेदारी
इस दौरे को आगामी विधानसभा चुनावों के लिए एक महत्वपूर्ण कड़ी माना जा रहा है। जिला अध्यक्ष ने जनता का भरोसा जीतने और जिले में भाजपा के संगठनात्मक ढांचे को मजबूत बनाने पर जोर दिया।