गाडरवारामध्य प्रदेशराज्य

निशुल्क हृदय रोग एवं नेत्र निदान शिविर में एक हजार मरीजो ने लिया लाभ, पर्यावरण की अशुद्धि से रोग आता है – सदानन्द सरस्वती

निशुल्क हृदय रोग एवं नेत्र निदान शिविर में एक हजार मरीजो ने लिया लाभ, पर्यावरण की अशुद्धि से रोग आता है - सदानन्द सरस्वती

गाडरवारा l नजदीक ग्राम कामती में जिनेश जैन के फार्म हाउस पर आयोजित निशुल्क हृदय रोग एवं नेत्र निदान शिविर के अवसर पर पूज्य गुरुदेव पश्चिमाम्नाय द्वारका शारदा पीठाधीश्वर जगत गुरु शंकराचार्य श्री श्री 1008 श्री स्वामी सदानन्द सरस्वती जी महाराज के आगमन पर धर्म प्रेमी जनों ने दर्शन प्राप्त कर आशीर्वाद लिया ।

शिविर के शुभारंभ पर स्वामी सदानन्द सरस्वती जी ने अपने प्रवचन में कहा कि पर्यावरण की अशुद्धि से रोग आता है पर्यावरण, जल ,वायु , भोजन शुद्ध होना चाहिए इसको कहते हैं आहार और विहार , आहार याने भोजन, विहार याने जिस स्थान पर हम निवास करते हैं वहा का वातावरण  है उसमें शुद्धता होना चाहिए शुद्धता में ही निरोगता शामिल है हमें ऐसे आनंद की जरूरत है जो हमारे पास रहे । निरोगता के लिए पर्यावरण की शुद्धि का होना बहुत जरूरी है । महाराज जी ने देह की 6 तरंगों के बारे में विस्तार बताते हुए सदमार्ग पर चलने को कहा । शिविर के आयोजक जिनेश जैन ने स्वामी सदानन्द सरस्वती जी महाराज का आशीर्वाद लेते हुये स्वागत भाषण में सभी आगंतुकों का आत्मीय स्वागत किया ।

स्व. श्रीमति शशि देवी जैन की चौदहवी स्मृति मे आयोजित शिविर सुबह 11बजे से शाम 5 बजे तक चलता रहा । सभी अतिथियो ने शशि देवी जैन के छायाचित्र पर पुष्प अर्पित करते हुए शिविर का शुभारंभ किया । इस अवसर पर पूर्व विधायक सुनीता पटेल, साधना स्थापक ने संबोधित करते हुए कहा जिनेश जैन के द्वारा सेवाभाव के साथ निशुल्क रोग निदान शिविर का आयोजन किया गया वह सराहनीय है ऐसे शिविर से लोगो को लाभ मिलता है कार्यक्रम में पूर्व विधायक संजय शर्मा ,दीनदयाल ढिमोले, नरेश पाठक, जनपद अध्यक्ष राधाबाई अहिरवार की भी उपस्थिति रही उन्होंने भी इस पुनीत कार्य की प्रशंसा की ।

विश्वख्याति प्राप्त हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. प्रमोद मूंदडा एम.डी.डी.एम. प्लटीना हार्ट हॉस्पिटल नागपुर द्वारा हृदय रोगियो का स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हें परामर्श देकर निशुल्क दवाएं दी गई हृदय रोग से संबंधित लगभग 448 मरीज ने शिविर का लाभ लिया । नेत्र रोगियों का परीक्षण शंकराचार्य नेत्रालय झोतेश्वर के कैंप प्रभारी दीपक सराठे, नेत्र चिकित्सक डॉ राकेश बॉस, डॉ मनीष गुप्ता, डॉ उमेश प्रजापति ,डॉ गीतांजलि मेहरा, डॉ राजेश सेन ऋषभ बैरागी, निशा भलावी ने नेत्र रोगियो की जाँच कर चिंहित 130 मोतियाबिंद मरीजों को आपरेशन हेतु बस द्वारा शंकराचार्य नेत्रालय झोतेश्वर भेजा गया वहा उनका निशुल्क आपरेशन होगा। लगभग 500 नेत्र रोगियों ने शिविर का लाभ लिया शिविर मे नेत्र रोगियों को नयन तिवारी, शुभम पटेल, बबलू दवाई वाला, सिद्धार्थ राय ने निशुल्क चश्मा एवं दवाएं वितरित की । ई.सी.जी., ब्लड शुगर, ब्लड प्रेसर, कन्सल्टेशन जाँचे निशुल्क की गई । कार्यक्रम का संचालन सत्य प्रकाश बसेडिया, आभार प्रदर्शन अशोक जैन ने किया आयोजक जिनेश जैन, सजल जैन, प्रांजल जैन ने शिविर में बेहतर व्यवस्थाएं की थी । अन्य बीमारियों से संबंधित लगभग 200 मरीजो का स्वास्थ्य परीक्षण डॉक्टर डी एस चौधरी, डॉ जितेंद्र महाजन, डॉक्टर बी पी गुप्ता, डॉक्टर उमाशंकर दुबे, डॉक्टर अरविंद जैन, डॉक्टर संजय मोदी, डॉक्टर ओ पी नायक, डॉक्टर संगीत जैन,डॉक्टर श्वेता फड़सलकर, डॉ संदीप फड़सलकर ने कर उन्हें परामर्श देकर निशुल्क दवाईयां दी ।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!