नगर परिष सालीचौका मे चलाया एक दिवसीय स्वच्छ कॉलोनी अभियान
नगर परिष सालीचौका मे चलाया एक दिवसीय स्वच्छ कॉलोनी अभियान
रिपोर्टर अवधेश चौकसे
सालीचौका नरसिंहपुरः शनिवार को नगर परिषद अध्यक्ष राकेश सिलावट सीएमओ भवानी प्रसाद शर्मा के मार्गदर्शन में भु प्रज्ञ फाउंडेशन इंदौर द्वारा जन जागरूकता अभियान के अंतर्गत रहवासी क्षेत्र एवं आवासीय परिसरों में होम कंपोस्टिंग अपनाने हेतु प्रचार प्रसार एवं घर-घर जाकर विधि को समझाया गया रहवासियों को अपनी कॉलोनी पर इधर-उधर कचरा ना फेक अपनी कॉलोनी को स्वच्छ व सुंदर बनाए रखने की अपील की गई,
साथ ही नागरिकों को होम कंपोस्ट विधि के बारे में जानकारी दी गई कि अपने घर से निकलने वाले किचन बेस्ट से कैसे गीले कचरे से खाद बनाया जाता है एवं उसके प्रोसेसिंग के बारे में बताया गया कि 15 से 20 दिन जब यह होम कंपोस्ट बिन भर जाता है तो इसको 40 से 45 दिन तक ऐसे ही रहने दे उसके बाद 15 दिन में होम कंपोस्ट बिन से पानी निकलते रहे उस पानी का उपयोग पेड़ पौधों में कर लिया जाता है और जो खाद बनती है उसको पेड़ पौधे एवं गार्डन में डाल दिया जाता है जिससे हमारे पेड़ पौधे अच्छे और सुंदर बन जाते हैं ।जिसमें नागरिक एवं भु प्रज्ञ फाउंडेशन इंदौर की बर्षा वर्मन व टीम उपस्थित रही।