नगर अंजड़ में शांति समिति की बैठक संपन्न, आगामी त्योहारों को शांतिपूर्वक मनाने पर सहमति

अंजड़ से संवाददाता रवि शिमले
अंजड़: नगर अंजड़ में आगामी त्यौहारों को लेकर शांति समिति की बैठक संपन्न हुई। बैठक में तहसीलदार, नगर परिषद के अध्यक्ष, और थाना प्रभारी उपस्थित रहे। आगामी त्यौहारों को देखते हुए आम जनता से सुझाव मांगे गए और शिवरात्रि, होली, धूलंडी, गड़ा खींचे, और रमजान के पवित्र त्योहारों को लेकर चर्चा हुई।
बैठक में नगर के सभी सर्व समाज के प्रमुख लोग उपस्थित रहे और सभी ने शांतिपूर्वक त्योहार मनाने की बात कही। प्रशासन ने भी अपनी तरफ से सभी नियमों से सबको अवगत कराया।
बैठक में मटन मार्केट का मुद्दा भी उठा, जिसमें शिवालय मोहल्ले में मटन की दुकानें खुलेआम चल रही हैं। इसको लेकर गंभीर आपत्ति उठाई गई। ट्रैफिक को लेकर जो जाम लगता है, उसको लेकर भी आपत्ति उठाई गई और सब ने थाना प्रभारी महोदय रावल से मांग की कि अस्पताल चौक और राजपुर रोड चौराहे पर एक-एक ट्रैफिक जवान लगाया जाए।
नगर परिषद के अध्यक्ष मांगीलाल मुकाती ने कहा कि हम शीघ्र ही समस्या का समाधान करेंगे। इस अवसर पर तहसीलदार महोदय, नगर परिषद के अध्यक्ष मांगीलाल मुकाती, और थाना प्रभारी महोदय रावल उपस्थित रहे।