Narsinghpur-स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत चलाया गया स्वच्छता अभियान
स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत चलाया गया स्वच्छता अभियान

स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत चलाया गया स्वच्छता अभियान
नरसिहंपुर। जिले में स्वच्छता ही सेवा अभियान के अंतर्गत स्कूलों, सार्वजनिक स्थानों, शासकीय कार्यालयों, नदी के घाटों, पर्यटन स्थलों सहित अन्य स्थानों में स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है। इसमें जनप्रतिनिधि, शासकीय अमला, स्वयं सेवी संगठन, वार्ड वासी, ग्रामवासी व अन्य नागरिक स्वैच्छा से शामिल हो रहे हैं।
इसी क्रम में जिले की जनपद पंचायत गोटेगांव के अंतर्गत आने वाले टोन घाट पर्यटन स्थल के नाम से जाना जाता है। यहां जिले सहित अन्य स्थानों से लोग प्रकृति को निहारने के लिए लोगों का आना- जाना लगा रहता है। यहां अधिकारी- कर्मचारियों ने पहुंचकर स्वच्छता अभियान चलाया। यहां कचरे और अनावश्यक झाड़ियों को हटाकर स्थल को स्वच्छ किया। उन्होंने यहां आने वाले लोगों से आग्रह किया कि वे यहां- वहां कचरे को नहीं फैलायें और स्थल को स्वच्छ बनाये रखें।
इसी तरह स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत ग्राम पंचायत उमरिया में ग्रामीणों ने अपनी स्वैच्छा से स्वच्छता अभियान चलाकर श्रमदान किया और सार्वजनिक स्थानों को स्वच्छ बनाया। इनकी इस प्रेरणा से अन्य ग्रामवासी भी प्रेरित हो रहे हैं। इस दौरान ग्रामीणों ने विभिन्न स्थानों पर पौधरोपण कर पर्यावरण के प्रति जागरूक किया।