Narsinghpur News-जिला पंचायत अध्यक्ष एवं विधायक ने विद्यार्थियों को नि:शुल्क साईकिलों का किया वितरण
जिला पंचायत अध्यक्ष एवं विधायक ने विद्यार्थियों को नि:शुल्क साईकिलों का किया वितरण
नरसिहंपुर। विधायक श्री महेन्द्र नागेश ने गोटेगांव विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले बचई, मुंगवानी एवं गोरखपुर में विद्यार्थियों को नि:शुल्क साईकिलों का वितरण किया। शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गोरखपुर में जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती ज्योति नीलेश काकोड़िया ने विद्यार्थियों को नि:शुल्क साईकिलों का वितरण किया। जनप्रतिनिधियों ने कुल 228 विद्यार्थियों को नि:शुल्क साईकिलों का वितरण किया।
शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बचई में 82, पीएमश्री शासकीय उच्तरच माध्यमिक विद्यालय मुंगवानी में 41 छात्र व 50 छात्राओं कुल 91 और शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गोरखपुर में 55 छात्राओं को नि:शुल्क साईकिलों का वितरण किया। इस दौरान शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गोरखपुर में विधायक श्री नागेश ने परिसर में पौधारोपण भी किया।
कार्यक्रम में विधायक श्री नागेश ने विद्यार्थियों से संवाद किया। उन्होंने प्रदेश सरकार की साईकिल वितरण योजना के बारे में विस्तार से बताया।
इस अवसर पर ग्राम बचई की सरपंच श्रीमती रूकमणी प्रजापति, श्री सुधीश पटेल, श्री खुमान सिंह पटेल, श्री नीलेश शर्मा, पूर्व जनपद अध्यक्ष श्री कैलाश पटेल, पूर्व मंडी अध्यक्ष श्री रवीन्द्र सिंह, ग्राम पंचायत मुंगवानी के सरपंच निरंजन सिंह राजपूत, श्री राजमोहन पाटकार, श्री सीताराम ठाकुर, अन्य जनप्रतिनिधि, प्राचार्य, ग्रामवासी और विद्यार्थी मौजूद थे।