Narsinghpur News-गणतंत्र दिवस परेड शिविर 2024 में प्रधानमंत्री कॉलेज की उपलब्धियाँ
छात्रों की सक्रिय भागीदारी
रिपोर्टर अवधेश चौकसे
गणतंत्र दिवस परेड शिविर 2024 में प्रधानमंत्री कॉलेज की उपलब्धियाँ
प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ़ एक्सीलेंस स्वामी विवेकानंद शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय नरसिंहपुर ने गणतंत्र दिवस परेड शिविर 2024 के लिए विश्वविद्यालय स्तर पर चयन शिविर में भाग लिया। इस शिविर का आयोजन हमारे प्रेरणादायक प्राचार्य, डॉक्टर सतीश दुबे के निर्देशन में किया गया।
कार्यक्रम का महत्व
गणतंत्र दिवस परेड शिविर का उद्देश्य न केवल शारीरिक दक्षता में वृद्धि करना है, बल्कि इससे छात्रों को देश की सांस्कृतिक धरोहर के प्रति जागरूक करना भी है। राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) के छात्र इकाई कार्यक्रम अधिकारी डॉ जीएस मर्सकोले तथा छात्रा इकाई कार्यक्रम अधिकारी प्रोफेसर ज्योत्सना झारिया ने इस कार्यक्रम के संचालन में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की।
छात्रों की सक्रिय भागीदारी
शिविर के दौरान, दलनायक वेदांत दुबे और स्वयंसेवक हर्षित चौरसिया ने परेड संस्कृत, शारीरिक दक्षता, और साक्षरता प्रदर्शन में उत्कृष्टता दिखाई। सह दलनायिका राशिका चौरसिया और स्वयंसेवीका मनोरमा पाठक सहित अन्य स्वयंसेवकों ने भी अपनी प्रतिभा से इसे सफल बनाने में योगदान दिया। सभी प्रतिभागियों को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए प्रमाण पत्र प्रदान किए गए।