Narsinghpur News-गांधी एवं शास्त्री की जयंती पर एम. आई. एम. टी. महाविद्यालय में हुये विविध कार्यक्रम

गांधी एवं शास्त्री की जयंती पर एम. आई. एम. टी. महाविद्यालय में हुये विविध कार्यक्रम
नरसिंहपुर। आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं देश के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के अवसर पर एम. आई. एम. टी. महाविद्यालय नरसिंहपुर में स्वच्छता पखवाड़ा अंतर्गत विविध कार्यक्रमों के माध्यम से राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एव शास्त्री जी को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। उल्लेखनीय है कि विविध कार्यक्रमों की श्रृंख्ला में महाविद्यालय मेे संचालित एन.सी.सी एवं रासेयो इकाईयों द्वारा जन जागरूकता अभियान के अंतर्गत रैली और समग्र स्वच्छता अभियान की दिशा मे कार्य किए गए।
विगत 17 सितंबर से 2 अक्टूबर 2024 के स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत विविध प्रतियोगिताओं में भाषण, पोस्टर – पेंटिंग एवं रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। गांधी दर्शन पर आयोजित परिचर्चा में कार्यक्रम के अध्यक्ष प्राचार्य डाॅ. अशोक कुमार गर्ग ने गांधी दर्शन पर अपने विचार प्रकट करते हुये राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं भारत के द्वितीय प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के विराट व्यक्त्तिव और कृतित्व पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम संयोजक मेजर डाॅ. पराग नेमा ने स्वागत भाषण मे गांधी एवं शास्त्री के योगदान एवं उनके बताए रास्तों पर चलते हुए राष्ट्र सेवा परमोधर्मा का संदेश दिया। डाॅ. दीपिका शर्मा ने गांधी को एक विचार और आंदोलन निरूपित किया। इसके पूर्व एन सी सी कंपनी एवं रासेयो द्वारा समग्र स्वच्छता अभियान के अंतर्गत महाविद्यालय परिसर की साफ – सफाई कर अपनी श्रद्धांजलि दी। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती आराधना दुबे एवं आभार सहायक प्राध्यापक हेमराज सेन द्वारा किया गया। कार्यक्रम में उप प्राचार्य डाॅ एस एन राव, श्रीमती अनीता रघुवंशी, आलोक तिवारी, ले. जितेन्द्र कुमार मिश्रा, रासेयो कार्यक्रम अधिकारी अरविंद कुशवाहा, जितेन्द्र सिंह, जी.डी. उमरे तथा गल्र्स विग इंचार्ज श्रीमती माधुरी पटवा सहित आयोजन समीति के सदस्य, स्टाॅफ मेम्बर्स एवं छात्र – छात्राओं की विशेष उपस्थिति रही ।