नाबालिग वाहन चालकों के परिजनों के विरुद्ध पुलिस की कार्रवाई
नाबालिग वाहन चालकों के परिजनों के विरुद्ध पुलिस की कार्रवाई
झाबुआ रिपोर्टर- जनता एक्सप्रेस से रमेश कुमार सोलंकी
झाबुआ: पुलिस अधीक्षक झाबुआ पद्मविलोचन शुक्ल के निर्देशानुसार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक झाबुआ प्रेमलाल कुर्वे के मार्गदर्शन में, थाना प्रभारी यातायात निरी. राजुसिंह बघेल की पुलिस टीम द्वारा नाबालिक वाहन चालकों के परिजनों को बुलाकर उनके विरुद्ध मोटर यान अधिनियम के अंतर्गत कार्रवाई की गई।
शहर की सड़कों पर तेज रफ्तार वाहन चलाने व नाबालिगों द्वारा वाहन चलाने से नागरिकों को परेशानी हो रही है। नागरिकों की ओर से सामने आई शिकायतों को संज्ञान में लेते हुए पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन में शहर की सड़कों पर स्पीड लिमिट, मोडिफाइड साइलेंसर, लाइसेंस आदि को चैक किया जाकर नाबालिग वाहन चालकों के परिवारजन व वाहन मालिको के विरूध्द यातायात नियम का उल्लंघन करने पर मोटर व्हीकल एक्ट के अंतर्गत कार्यवाही की गई।
कृपया जिम्मेदार नागरिक बनें, यातायात नियमो का पालन करे, सावधानी से वाहन चलायें, स्वयं सुरक्षित रहे व दुसरो को सुरक्षित रखें।