MP News | मजबूरी का चोर: ढाई लाख की चोरी के बाद छोड़ा भावुक खत, कहा- “6 महीने में लौटा दूंगा पैसे”

खरगोन, मध्य प्रदेश: खरगोन जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र से बीती रात एक चौंकाने वाली और दिल छू लेने वाली चोरी की घटना सामने आई है। रॉयल फूड्स नामक दुकान में हुई इस चोरी में चोर ने ढाई लाख रुपए चुराए, लेकिन जाते-जाते एक ऐसा पत्र छोड़ गया जिसने पुलिस से लेकर आम जनता तक को सोच में डाल दिया।
चोरी के पीछे मजबूरी, सामने आया इमोशनल लेटर
दुकान के अंदर कंप्यूटर टाइपिंग में लिखा गया यह पत्र चोर की मानसिक स्थिति और मजबूरी को उजागर करता है। उसने लिखा:
“गुर्जर भाई, माफ करना। मैं आपके मोहल्ले का ही हूं। कर्ज में डूबा हूं, मजबूरी में पैसे ले रहा हूं। जितना कर्ज चुकाना है, उतने ही पैसे लिए हैं। बाकी कुछ नहीं छुआ। 6 महीने में पैसे लौटा दूंगा, सामने भी आ जाऊंगा।”
चोर ने ये भी लिखा कि रामनवमी के दिन चोरी करने का इरादा नहीं था, लेकिन हालात ने उसे ऐसा करने पर मजबूर किया। साथ ही उसने दुकान के पिछले हिस्से से प्रवेश कर चोरी की जानकारी भी दी है।
केवल ढाई लाख रुपए चुराए, बाकी पैसे छोड़े
चोर ने दुकान में मौजूद कुल रकम में से केवल ढाई लाख रुपए ही चुराए और बाकी लगभग 50,000 रुपए वहीं छोड़ दिए। यह बात पुलिस को भी हैरान कर रही है कि आखिर कोई चोर इतनी ‘ईमानदारी’ कैसे दिखा सकता है?
पुलिस जांच में जुटी, सीसीटीवी खंगाले जा रहे
घटना के बाद कोतवाली पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर फोरेंसिक जांच करवाई और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगालने शुरू किए हैं। पुलिस का मानना है कि यह काम किसी जानकार व्यक्ति का हो सकता है, जो दुकान मालिक को और उसकी आदतों को भलीभांति जानता था।
चोर का वादा: “6 महीने बाद पकड़ लो, जो सज़ा देना मंजूर”
पत्र के अंत में चोर ने लिखा है कि जब वह पैसे लौटाएगा, तब जो सज़ा दी जाएगी वह उसे मंजूर होगी। इस अनोखे चोरी के मामले ने पूरे इलाके में चर्चा का विषय बना दिया है।