मध्य प्रदेशराज्य
मकानों में लगी आग, पीड़ितों से मिले विधायक ठाकुर विजयपाल सिंह
मकानों में लगी आग, पीड़ितों से मिले विधायक ठाकुर विजयपाल सिंह

सोहागपुर संवाददाता:- शेख आरिफ
सोहागपुर। विगत दिनों ग्राम माछा में तीन मकानो में आचनक आग लग गई थी। आग़ लगने से मकानों के अंदर रखा सारा सामान जलकर राख हो गया था । आग से पीड़ित परिवार जनों से सोहागपुर विधायक ठाकुर विजयपाल सिंह ने ग्राम माछा पहुंचकर मुलाकात की एवं प्रशासन अधिकारियों कर्मचारियों को आदेशित किया की पीड़ित परिवारों को शासन से मिलने वाली मदद शीघ्र ही मिल जाए। जिससे की उन्हें जो भी क्षति हुई है उस नुकसान की भरपाई हो सके।
इस दौरान विधायक के साथ प्रमुख रूप से आकाश रघुवंशी, ललित पटेल, सुरेश पटेल, केशव जाजू, विनीत भार्गव, मिथलेश पटेल, विनीत पटेल माछा, शिवकुमार ठाकुर, संदीप ठाकुर सरपंच, मनोहर वर्मा, अश्वनी सरोज, अभिनव पालीवाल नायब तहसीलदर जैन मैडम आदि उपस्थित थे ।
WhatsApp Group
Join Now