मजदूरी न मिलने से परेशान, श्रमिक को मिला उसके हक का मेहनताना
कलेक्टर के निर्देशानुसार श्रम विभाग ने की कार्यवाही जनसुनवाई में लेकर पहुंचा था अपनी शिकायत
खुशियों की दास्तां
मजदूरी न मिलने से परेशान, श्रमिक को मिला उसके हक का मेहनताना
कलेक्टर के निर्देशानुसार श्रम विभाग ने की कार्यवाही जनसुनवाई में लेकर पहुंचा था अपनी शिकायत
नर्मदापुरम। कलेक्टर नर्मदापुरम सोनिया मीना के निर्देशानुसार जनसुनवाई में पहुंचे एक श्रमिक को दिलाया गया उसके हक का मेहनताना। उल्लेखनीय है कि मध्य प्रदेश शासन सामान्य प्रशासन विभाग भोपाल के निर्देशानुसार जिले में प्रत्येक मंगलवार को जनसुनवाई कार्यक्रम आयोजित किया जाता हैl उक्त जनसुनवाई कार्यक्रम में जिले के दूरस्थ अंचलों के आवेदक अपनी-अपनी समस्या लेकर आते हैं तथा वरिष्ठ अधिकारियों को उनके संबंध में अवगत कराया जाता है। इसी संबध में कोरी मोहल्ला निवासी श्री असीम अली पिता सत्र शाह ने भी अपनी शिकायत दर्ज कराई थी। उनके द्वारा दर्ज शिकायत के अनुसार उन्होंने हामिद खान के प्रतिष्ठान में 2 माह तक टाइल्स लगाने का काम किया था। 2 माह तक किए गए कार्य की मजदूरी का भुगतान प्रतिष्ठान मालिक द्वारा नही किये जाने पर श्री अली ने कलेक्टर नर्मदापुरम सोनिया मीना के समक्ष अपनी शिकायत प्रस्तुत की। कलेक्टर द्वारा प्रकरण के निराकरण के लिए श्रम निरीक्षक सरिता साहू को त्वरित कार्यवाही करने एवं आवेदक को उसके हक का मेहनताना दिलवाने के लिए निर्देशित किया गया था। उक्त निर्देशों के परिपालन में श्रम निरीक्षक सरिता साहू द्वारा कार्यवाही करते हुए आवेदक एवं अनावेदक के मध्य समझौता कराते हुए आवेदक श्री असीम अली को शिकायत प्राप्ति के दिन ही उनकी मजदूरी का भुगतान कराया गया। अपनी समस्या के त्वरित निराकरण से संतुष्ट होकर आवेदक द्वारा कलेक्टर का आभार व्यक्त किया गया।