छात्र छात्राओं को प्रोत्साहन देकर दिया बेहतर कैरियर निर्माण का संदेश
शाहपुर गाडरवारा ।गत दिवस क्षेत्र के चीचली ब्लॉक अंतर्गत ग्राम शाहपुर के शासकीय हाईस्कूल में सम्मान एवं मार्गदर्शन कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा विद्या की देवी माँ सरस्वती के चित्र का पूजन कर किया गया तदोपरांत मंचासीन अतिथियों का स्वागत विद्यालय के शिक्षकों ने पुष्प गुच्छ देकर किया। इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि समाजसेवी मुकेश बसेडिया ने विद्यालय के 9 वी एवं 10 वी के 11 उत्कृष्ट विद्यार्थियों को ट्राफी ,मैडल,शिक्षण सामग्री एवं शिक्षकों को उपहार देकर सम्मानित किया।
इसके अलावा बसेडिया ने कार्यक्रम में उपस्थित छात्र छात्राओं को भी उपहार एवं विद्यालय परिवार को भारत एवं मप्र के मानचित्र भी प्रदान किये। श्री बसेडिया ने अपने उदबोधन में उनके द्वारा किए जा रहे समाजसेवी कार्यों की जानकारी देते हुए कहा कि सभी छात्र छात्राएँ मन लगाकर पढ़ाई करें एवं वार्षिक परीक्षा में अच्छे अंक हासिल करें। जो छात्र छात्राएँ 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करेंगे उन्हें अगले वर्ष बड़े स्तर पर सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने आगे कहा कि जीवन मे आगे बढ़ने के लिए एक बेहतर लक्ष्य का निर्धारण जरूरी है। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि माध्यमिक शिक्षक एवं शिक्षक संदर्भ समूह के ब्लॉक समन्वयक मधुसूदन पटैल ने भी छात्र छात्राओं को सफलता प्राप्त करने हेतु प्रेरित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए विद्यालय प्राचार्य श्रीमती रेखा चौहान ने कहा कि समाजसेवा के माध्यम से पीड़ित मानवता की सेवा करना पुनीत कार्य है। कार्यक्रम को जनशिक्षक अजय नामदेव ने किया।कार्यक्रम का मंच संचालन माध्यमिक शिक्षक श्रीमती दीप्ति शर्मा एवं अंत में आभार प्रदर्शन हृदयेश कौरव ने किया। कार्यक्रम उपरांत सभी ने शाला परिसर में आम का पौधा लगाया। कार्यक्रम में जनशिक्षक प्रमोद साहू, अमन राजपूत, संध्या कौरव, आशा कुमरे सहित विद्यालय के छात्र छात्राएँ उपस्थित रहे