मध्यप्रदेश के रतलाम का सरकारी स्कूल बना वर्ल्ड नंबर वन! इनोवेशन कैटेगरी में यूके और थाईलैंड को पीछे छोड़ा, लंदन में हुई घोषणा
स्कूल में लाइव स्क्रीनिंग पर घोषणा होते ही सभी झूम उठे
मध्यप्रदेश के रतलाम का सरकारी स्कूल बना वर्ल्ड नंबर वन! इनोवेशन कैटेगरी में यूके और थाईलैंड को पीछे छोड़ा, लंदन में हुई घोषणा
स्कूल में लाइव स्क्रीनिंग पर घोषणा होते ही सभी झूम उठे
Ratlam News- मध्यप्रदेश के रतलाम का सीएम राइज शासकीय विनोबा हायर सेकेंडरी स्कूल वर्ल्ड में नंबर वन घोषित हुआ है।
इंटरनेशनल लेवल पर एजुकेशन फील्ड में दिए जाने वाले अवॉर्ड द वर्ल्डर्ड्स बेस्ट स्कूल प्राइजेस में पूरे देश से एकमात्र सरकारी स्कूल का सिलेक्शन इनोवेशन कैटेगरी में हुआ है। इस कैटेगरी में स्कूल ने यूके के स्कूलों को पीछे छोड़ दिया।
गुरुवार को लंदन की संस्था ग्लोबल ऑर्गेनाइजेशन T4- इजुकेशन ने इसकी घोषणा की। स्कूल को 10 हजार यूके डॉलर यानी 8 से 8.30 लाख रुपए मिलेंगे। इनोवेशन कैटेगरी के टॉप-3
में रतलाम के इस स्कूल के साथ यूके के ग्रेंज स्कूल और थाईलैंड के स्टारफिश स्कूल का सिलेक्शन 19 सितंबर को हुआ था। इसके पहले इसी साल 13 जून को सीएम राइज विनोबा स्कूल को देश के टॉप-10 में T-4 Education ने चयन किया था।
पुरस्कार की घोषणा होते ही झूमे बच्चे वर्ल्ड के बेस्ट स्कूल की घोषणा स्कूल में लाइव स्क्रीनिंग पर हुई। कैबिनेट मंत्री चेतन्य काश्यप भी भोपाल से लाइव जुड़े। घोषणा होते ही स्कूल प्रिंसिपल संध्या वोहरा, वाइस प्रिंसिपल गजेंद्र सिंह राठौर, स्कूल में मौजूद महापौर प्रह्लाद पटेल के साथ विद्यार्थी व पेरेंट्स झूम उठे।