मध्य प्रदेश के युवा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मितेंद्र दर्शन सिंह नर्मदापुरम आए मां नर्मदा के चरणों श्रीफल भेंट कर किया नमन
जिला युवा कांग्रेस नर्मदापुरम अध्यक्ष हुजैफा वोहरा एवं समस्त युवा कांग्रेस ने मितेंद्र दर्शन सिंह का किया स्वागत !

नर्मदापुरम। जिला युवा कांग्रेस नर्मदापुरम ने आज नर्मदापुरम के नमन गार्डन में कार्यक्रम का आयोजन रखा गया, जिस मे मध्य प्रदेश के युवा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मितेंद्र दर्शन सिंह जी ने कार्यक्रम में जिला पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं से मुलाकात की एवं 16 दिसंबर को भोपाल में होने जा रहे विधानसभा घेराव को लेकर वार्तालाप की मितेंद्र दर्शन सिंह ने बताया की विधानसभा घेराव को लेकर वह पूरे प्रदेश के दौरे पर हैं ।
कार्यक्रम में मितेंद्र दर्शन सिंह ने कहा आज मध्य प्रदेश में महिला संबंधी अपराध बढ़ते ही जा रहे हैं, युवाओं के हाथ में रोजगार नहीं है, कानून व्यवस्था लचर है, आज प्रदेश भर में महंगाई से जनता परेशान है सत्ता को जगाने के लिए युवा साथियों की पूरी ताकत के साथ विधानसभा घेराव भोपाल में 16 दिसंबर को करने जा रहे हैं । वहीं युवा जिला कांग्रेस अध्यक्ष हुजैफा बोहरा ने जिले के कार्यकर्ताओं को 16 दिसंबर को होने जा रहे विधानसभा घेराव में पूरी ताकत के साथ शामिल होने के लिए आव्हान किया ।
कार्यक्रम का संचालन प्रदेश प्रवक्ता एवं सचिव रोहन जैन ने किया । कार्यक्रम में शामिल पूर्व विधायक पंडित गिरजा शंकर शर्मा, कांग्रेस जिला अध्यक्ष गुड्डन पांडे, प्रदेश उपाध्यक्ष अजय सैनी, युवा जिला कांग्रेस अध्यक्ष हुजैफा बोहरा, प्रदेश सचिव गुलाम मुस्तफा, इटारसी नगर अध्यक्ष मयूर जायसवाल, फैजानउल हक, नगर अध्यक्ष सत्यम तिवारी, फरीद खान, विधानसभा अध्यक्ष गोल्डी बेस, अभय सोनी, मनीष शर्मा, आयुष चौहान आदि उपस्थित रहे।