माननीय रोल प्रेक्षक महोदय के भ्रमण कार्यक्रम का संक्षिप्त विवरण
माननीय रोल प्रेक्षक महोदय के भ्रमण कार्यक्रम का संक्षिप्त विवरण
माननीय रोल प्रेक्षक महोदय के भ्रमण कार्यक्रम का संक्षिप्त विवरण
सम्राट अंकित कुशवाहा
मंडीदीप। 141-भोजपुर विधानसभा अंतर्गत दिनांक 21/11/2024 को मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम-2025 के अंतर्गत मतदाता सूची प्रेक्षक (रोल ऑब्जर्वर) महोदय द्वारा निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान तहसील कार्यालय औबेदुल्लागंज में सभी मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों की बैठक ली गई। बैठक में राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों से मतदाता सूची के संबंध में चर्चा की गई एवं अधिक से अधिक मतदाताओं के नाम जोडने में सहयोग की अपेक्षा की गई। क्षेत्रांतर्गत वर्तमान जेन्डर रेशो में सुधार लाने हेतु एवं महिला मतदाताओं के अधिक से अधिक नाम जोडने हेतु कहा गया साथ ही ईपी रेशों में सुधार लाने हेतु कहा गया । मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों को प्रत्येक मतदान केन्द्र पर आवश्यकरूप से बी.एल.ए. नियुक्त करने के लिये कहा गया। बैठक में राजनैतिक दलों से उनकी समस्याओं को सुना गया एवं संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये गये।
माननीय प्रेक्षक महोदय द्वारा 141 भोजपुर विधानसभा अंतर्गत प्राप्त दावे आपत्तियों की समीक्षा की गई। तत्पश्चात 141 भोजपुर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत सतलापुर में स्थित मतदान केन्द्र क्रं 141-एकीकृत शा0 हाई स्कूल सतलापुर कक्ष क्र 05 एवं 147- एकीकृत शा0 हाई स्कूल सतलापुर कक्ष क्र 13 का भौतिक निरीक्षण किया गया। मौके पर बीएलओ उपस्थित मिले। मतदान केन्द्र पर प्राप्त दावे-आपत्ति आवेदन पत्रों का निरीक्षण एवं अवलोकन किया गया एवं बीएलओ को आवश्यक निर्देश दिये गये।