मंडीदीप में पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च, त्योहारों को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

संवाददाता सम्राट अंकित कुशवाहा
मंडीदीप। आगामी त्योहारों को ध्यान में रखते हुए शहर में पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के उद्देश्य से फ्लैग मार्च निकाला। इस दौरान एसडीओपी शीला सुराणा, सीएमओ डॉ. प्रशांत जैन, थाना प्रभारी रंजीत सराठे सहित अन्य पुलिस अधिकारी मौजूद रहे।
फ्लैग मार्च शहर के प्रमुख मार्गों से होकर गुजरा, जिससे लोगों में सुरक्षा का विश्वास बढ़ा। पुलिस अधिकारियों ने नागरिकों से शांति और सौहार्द बनाए रखने की अपील की। इस दौरान संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखने और कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल भी तैनात किया गया।
पुलिस प्रशासन ने बताया कि त्योहारों के दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। सार्वजनिक स्थलों, बाजारों और संवेदनशील क्षेत्रों में विशेष निगरानी रखी जा रही है ताकि किसी भी अप्रिय घटना को रोका जा सके।
एसडीओपी शीला सुराणा ने कहा, “फ्लैग मार्च का उद्देश्य लोगों को सुरक्षा का एहसास कराना और असामाजिक तत्वों को सख्त संदेश देना है। त्योहारों के दौरान पुलिस मुस्तैदी से तैनात रहेगी, ताकि नागरिक बेखौफ होकर उत्सव मना सकें।”
पुलिस की इस पहल से शहरवासियों में सुरक्षा को लेकर संतोष देखा गया। लोगों ने प्रशासन के प्रयासों की सराहना करते हुए सहयोग करने की बात कही।