गन्ना में संभावित बीमारियों को लेकर सतर्क रहें: चाचाजी की किसानों से अपील
फैक्ट्री विशेषज्ञों की सलाह पर अमल करें, अन्यथा बर्बाद हो सकती है पूरी मेहनत

संवाददाता अवधेश चौकसे
सालीचौका (नरसिंहपुर)।
नर्मदा शुगर फैक्ट्री के वरिष्ठ संचालक एवं किसानों के मार्गदर्शक माने जाने वाले श्री राजेश महेश्वरी ‘चाचाजी’ ने गन्ना उत्पादक किसानों से अपील की है कि वे अपनी फसल को संभावित बीमारियों और कीट प्रकोप से बचाने के लिए पूरी सतर्कता बरतें और समय रहते आवश्यक कदम उठाएं।
उन्होंने कहा कि पिछले वर्ष भी किसानों को काफी नुकसान झेलना पड़ा था, क्योंकि रोगों का समय पर नियंत्रण नहीं हो पाया। “हम केवल सलाह और संसाधन दे सकते हैं, असली जिम्मेदारी तो किसानों की ही है।” चाचाजी ने स्पष्ट शब्दों में कहा।
फैक्ट्री विशेषज्ञ लगातार दे रहे हैं चेतावनी
चाचाजी ने बताया कि फैक्ट्री के गन्ना विशेषज्ञ लगातार किसानों को संभावित रोगों के प्रति सचेत कर रहे हैं। आने वाले कुछ हफ्तों में गन्ना फसल पर कीटों और फफूंद जनित रोगों का भारी खतरा मंडरा रहा है, जो उत्पादन को गंभीर रूप से प्रभावित कर सकता है। फैक्ट्री द्वारा आवश्यक दवाइयाँ, परामर्श और तकनीकी मदद उपलब्ध कराई जा रही है।
मूंग की फसल में नुकसान से किसान चिंतित
वर्तमान में मूंग की फसल में पीला मौजेक वायरस एवं विभिन्न प्रकार की इल्ली के प्रकोप से किसान पहले से ही परेशान हैं। लगातार 5 से 6 बार स्प्रे करने के बाद भी नियंत्रण नहीं हो पा रहा है। ऐसे में गन्ना फसल की सुरक्षा को लेकर किसान समुदाय में चिंता बढ़ गई है।
समाधान: सरल, सस्ते और प्रभावी उपाय
चाचाजी ने किसानों से अनुरोध किया कि वे रोग आने से पहले ही रोकथाम के उपाय अपनाएं। उन्होंने एक व्यावहारिक तरीका बताते हुए कहा:
खेत के पास 1.5 x 1.5 x 1.5 फीट का गड्ढा खुदवाकर उसमें मोटी प्लास्टिक की परत बिछाकर पानी भरें। उस पानी में कीटनाशक या थोड़ा डीज़ल डाल दें और ऊपर पीली लाइट लगाने वाले बल्ब को चालू करें। इससे कीट-पतंगे आकर्षित होकर पानी में गिरकर नष्ट हो जाएंगे।
इसके अलावा उन्होंने फोरामेन ट्रैप, फेरोमोन ट्रैप, और विशेषज्ञों द्वारा सुझाए गए स्प्रे शेड्यूल को भी लागू करने की सलाह दी।
जल्द आने वाले मानसून से और बढ़ेगी चुनौती
चाचाजी ने कहा कि जल्दी मानसून आने की खबर से परिस्थितियाँ और भी चुनौतीपूर्ण हो सकती हैं। नमी बढ़ने से रोग फैलने की संभावनाएं अधिक हो जाती हैं। इसलिए गन्ना उत्पादकों को अभी से पूरी तैयारी में जुट जाना चाहिए।
नर्मदा शुगर फैक्ट्री द्वारा किसानों के लिए विशेष कैंप, मुफ्त परामर्श और आवश्यक कीटनाशकों की उपलब्धता सुनिश्चित की जा रही है। श्री महेश्वरी ने अंत में दोहराया कि:
“आपका मेहनत का फल सुरक्षित तभी रहेगा, जब आप सतर्क रहेंगे। हम सब आपके साथ हैं।”