मध्य प्रदेशराज्यसालीचौका
मां नर्मदा चुनरी मनोरथ यात्रा 4 फरवरी को मनीष राय के संयोजन में निकाली जायेगीः तैयारियां जोरों पर
मां नर्मदा चुनरी मनोरथ यात्रा 4 फरवरी को मनीष राय के संयोजन में निकाली जायेगीः तैयारियां जोरों पर
रिपोर्टर अवधेश चौकसे
सालीचौका नरसिंहपुर, हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी मध्यप्रदेश की जीवन रेखा पुण्य सलीला मां नर्मदा जी के प्रकृटोत्सव के पुण्य अवसर पर 4 फरवरी को मप्र कांग्रेस महासचिव मनीष राय (छोटू भैया) के संयोजन में भव्य नर्मदा चुनरी मनोरथ यात्रा नगर के नर्मदा मंदिर से झिकोली नर्मदा तट तक निकाली जाएगी । इस चुनरी मनोरथ यात्रा की भव्य तैयारियां नर्मदा भक्तों द्वारा की जा रही हैं जगह जगह स्वागत द्वार बनाये जा रहे हैं वहीं बैनर पोस्टर लगाने का सिलसिला जारी है।साथ बैनर पोस्टरों सोशल मिडिया आदि माध्यमों से सालीचौका सांईखेड़ा,वनवारी खमरिया पिठवानी पाली,तूमडा,सहित सालीचौका से झिकोली तक लगभग 40 किलोमीटर के बीच आने ग्रामीण क्षेत्रों में नर्मदा भक्तों से अधिक से अधिक संख्या में शामिल होने की विनम्र निवेदन किया जा रहा है।
WhatsApp Group
Join Now