लंबे अरसे बाद सालीचौका हॉट बाजार में नही लगा जामः नवागत पुलिस अधिकारी वर्षा धाकड़ ने दुरस्त की यातायात व्यवस्था
लंबे अरसे बाद सालीचौका हॉट बाजार में नही लगा जामः नवागत पुलिस अधिकारी वर्षा धाकड़ ने दुरस्त की यातायात व्यवस्था
रिपोर्टर अवधेश चौकसे
सालीचौका नरसिंहपुरः नगर मैं गुरुवार और रविवार के हाट बाजार के दिन दिनभर जाम न लगे ऐसा हो ही नही सकता लेकिन आज गुरुवार को लंबे अरसे बात ऐसा देखा गया कि बाजार के दिन जाम नही लगा यह कर दिखाया नवागत पुलिस अधिकारी वर्षा धाकड़ ने खुद यातायात की व्यवस्था को संभाला परिणाम आज गुरुवार बाजार के दिन एक भी जाम नही लगा कुछ करने की अगर तमन्ना हो तो सब संभव हो जाता है, सड़क के दोनों तरफ किसी भी बड़े वाहन को खड़े नही होने दिया बगैर नम्बर प्लेट के वाहनों पर ताबड़तोड़ कार्यवाही हुई जिसके डर से बगैर नम्बर प्लेट वाहन वाले नम्बर लगाने वाली दुकानों तलाश करने लगे
इसे भी पढ़े-गाडरवारा: साईं दरबार में चीतल का अचानक आगमन, वन विभाग ने किया सफल रेस्क्यू
आज शहर में जाम नही लगा क्षेत्र के लोगों ने राहत की सांसें ली पुलिस अधिकारी द्वारा किये गए प्रयास की सरहाना हुई ,लोगों को आशा है कि जनता के हितों को ध्यान में रखते हुए सालीचौका पुलिस ऐसे अधिकारी के मार्गदर्शन में अच्छा काम करती रहे ।