कलेक्टर ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का आकस्मिक निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा
गौशाला का औचक निरीक्षण
कलेक्टर ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का आकस्मिक निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा
गौशाला का औचक निरीक्षण
सांईखेड़ा। कलेक्टर श्रीमती शीतला पटले ने बुधवार को सांईखेड़ा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का आकस्मिक निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। उन्होंने यहाँ पहुंचकर विभिन्न वार्डों का निरीक्षण किया। इस दौरान सीसीटीवी कैमरे, सुरक्षा गार्डों की तैनाती, लाइटिंग, अस्पताल भवन तथा परिसर के प्रवेश द्वारों का जायजा सुरक्षा के माकूल इंतज़ाम बनाये रखने के निर्देश दिये। मरीजों से भी उनके स्वास्थ्य तथा उपचार संबंधी जानकारी ली। साथ ही महिला स्वास्थ्यकर्मियों से भी संवाद किया गया। उन्होंने स्वास्थ्य केंद्र में दवाइयों की उपलब्धता, प्रसव वार्ड, ओपीडी की स्थिति की जानकारी ली। रजिस्टर पंजी संधारण की जांच की। धात्री माताओं से स्वास्थ्य केंद्र द्वारा दी गई सुविधाओं के बारे में पूछा। कलेक्टर श्रीमती पटले ने बारिश के मौसम में प्रसारित रोगों को रोकने के लिए पर्याप्त मात्रा में दवाईयों की उपलब्धता रखने, स्टॉफ की मौजदूगी और स्वास्थ्य केंद्र परिसर में साफ- सफाई के संबंध में भी आवश्यक निर्देश दिए। इसके उपरांत पोषण पुर्नवास केन्द्र पहुंचकर यहां भर्ती बच्चों के बारे में भी जानकारी प्राप्त की। उन्होंने कहा कि कुपोषित बच्चों की माँ बच्चे के स्वास्थ्य होने तक एनआरसी में मौजूद रहे। इस दौरान सीएमएचओ डॉ. एपी सिंह, एसडीएम श्रीमती कलावती ब्यारे, थाना प्रभारी, बीएमओ सहित स्वास्थ्यकर्मी मौजूद थे।
कलेक्टर श्रीमती पटले ने डुंगरिया में संचालित गौशाला का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। गौशाला का निरीक्षण कर पशुओं के लिए छाया, पानी, चारे आदि की व्यवस्थाओं की जानकारी ली।उन्होंने निर्देशित किया कि गौशाला में संरक्षित गौवंशों के सापेक्ष पर्याप्त मात्रा में भूसा की उपलब्धता सुनिश्चित कराएं। गौशालाओं में अधिक से अधिक संख्या में गौवंशों को रख कर उनके समुचित प्रबंध सुनिश्चित हो। मुख्य सड़क मार्गों व अन्य स्थानों पर विचरण करने वाले निराश्रित गौवंशों को गौशालाओं में शिफ्ट करवाया जाए। इस दौरान एसडीएम श्रीमती कलावती ब्यारे, तहसीलदार श्री आकाश डहारे, जनपद पंचायत सीईओ सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद थे।