कलेक्टर ने की स्वास्थ्य विभाग के कार्यों की समीक्षा
कलेक्टर ने की स्वास्थ्य विभाग के कार्यों की समीक्षा
कलेक्टर ने की स्वास्थ्य विभाग के कार्यों की समीक्षा
नरसिहंपुर। कलेक्टर श्रीमती शीतला पटले ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक ली और लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के कार्यों की समीक्षा कर अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये। कलेक्टर ने विभिन्न स्वास्थ्य कार्यक्रमों एवं गतिविधियों के लक्ष्य के विरूद्ध उपलब्धि की जानकारी ली।
बैठक में गर्भवती माताओं के पंजीयन एवं प्रथम तैमास पंजीयन की समीक्षा के दौरान कलेक्टर ने समय सीमा में गर्भवती माताओं का लक्ष्य के विरूद शीघ्र पंजीयन एवं उनकी समय पर चार जॉच करने के निर्देश दिये। उन्होंने निर्देशित किया कि जो महिला बाहर गई हैं, उन महिलाओं को बाहर की एएनएम के माध्यम से बात कर हितग्राही का टीकाकरण कराया जाये। एएनएम के माध्यम से उनका पोर्टल पर शतप्रतिशत एंट्री कराई जाए, जिसकी समस्त खण्ड चिकित्सा अधिकारियों को सघन मॉनीटरिंग करने के निर्देश दिए। मैदानी कार्यकर्ताओं द्वारा एलएमपी रजिस्टर में नियमित रूप से पूर्ण एंट्री एवं दर्ज महिलाओं के घर जाकर आशा कार्यकर्ता द्वारा नियमित रूप से कांटेक्ट किया जा रहा है, इसकी भी सघन मॉनीटरिंग की जाए। ड्यू लिस्ट की लाईन निकालकर हितग्राही के नाम सहित आशाओं से बात करें। जो आशा कार्यकर्ता अपने क्षेत्र में शतप्रतिशत एवं अच्छा कार्य कर रही हैं, उनको प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाये।
बैठक में हाई रिस्क गर्भवती महिलाओं के चिन्हांकन एवं प्रबंधन, एएनसीडी कार्यक्रम, आयुष्मान कार्ड, टीकाकरण कार्यक्रम, पोषण पुर्नवास केन्द्र की विस्तार से समीक्षा की गई। उन्होंने समस्त खण्ड चिकित्सा अधिकारियों को निर्देश दिए कि जो भी आंकडे रेड एवं यलो में है, उस पर स्वयं सतत रूप से सघन मॉनीटरिंग करें। इसके लिए प्रत्येक शनिवार को सेक्टर बैठक में ड्यू लिस्ट निकालकर आशा कार्यकर्ताओं को दी जाये। जिन सीएचओ द्वारा अनमोल पोर्टल पर मैनेजमेंट एवं हेल्थ एण्ड वेलनेस पोर्टल पर प्रतिदिन शतप्रतिशत एंट्री नहीं की जा रही है, उन सीएचओ के नाम चिन्हित कर कारण बताओ नोटिस जारी करें और उनके विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही प्रस्तावित करें।
बैठक में मातृ एवं शिशु मृत्यु की समीक्षा के दौरान निर्देश दिये कि जिन क्षेत्रों मे मृत्यु अधिक हो रही है, उन क्षेत्रों को चिन्हित कर हेल्थ केम्प लगाए जायें। वहां के सरपंच, सचिव, पंचायत तदर्थ समिति को सम्मिलित किया जाये। वहां जागरूकता फैलाई जाये और मातृ एवं शिशु मृत्यु को कम किया जाये। इस कार्य की बीएमओ द्वारा स्वयं सतत रूप से सघन मॉनीटरिंग करें। बैठक में स्क्रीनिंग कम होने पर आरबीएसके टीम को वाहन के लिए शीघ्र ही नवीन टेण्डर की प्रकिया की जाये।
कलेक्टर ने 10 सितम्बर एवं 13 सितम्बर 2024 को आयोजित होने वाले राष्ट्रीय कृमि मुक्ति कार्यक्रम के अंतर्गत स्कूलों में शतप्रतिशत बच्चों को कृमिनाशक की गोली खिलाई जाये। इसके लिए जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा सभी स्कूल में शिक्षकों को निर्देशित किया जाये कि उक्त राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवसों में स्कूलों में शतप्रशित बच्चों की उपस्थिति अनिवार्य रूप से रहें।
बैठक में मलेरिया नियंत्रण कार्यक्रम की समीक्षा की गई। उन्होंने स्वास्थ्य, पंचायत एवं महिला बाल विकास विभाग के अमले को निर्देशित किया कि वे प्रत्येक घरों में घर के अंदर पानी से भरे कंटेनरों को खाली कराया जाये। उन्होंने निर्देशित किया कि जिला मलेरिया अधिकारी द्वारा प्रेक्टिकल वीडियो आईईसी के लिए तैयार किया जाये और सभी विभागों को प्रेषित किया जाये।
कलेक्टर ने बैठक में क्षय, अंधत्व निवारण, कुष्ठ व आईडीएसपी कार्यक्रम की समीक्षा के दौरान क्षय कार्यक्रम अंतर्गत बीसीजी वैक्सीनेशन शतप्रतिशत कराई जाये। इसकी सेशन तैयार कर पंचायत विभाग को जानकारी दी जाये। पंचायत विभाग के अमले के माध्यम से हितग्राही को सत्र स्थल में उपस्थित कराया जाये, जिससे शतप्रतिशत बीसीजी का टीकाकरण किया जा सके। कुष्ठ कार्यक्रम अंतर्गत वर्तमान में सीधे एमबी केस आ रहे है उनका पूर्व ही पहचान कर पंजीयन किया जाये और नियमित उपचार प्रदाय किया जाये। आईडीएसपी कार्यक्रम के अंतर्गत प्रतिदिन एसपीएल फार्म की नियमित समय- सीमा में रिपोर्ट की जाए, जिससे बीमारी की त्वरित पहचान कर उसका प्रकोप पर काबू पाया जा सकें। बैठक में सीएमएचओ डॉ. सिंह ने विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की प्रगति का प्रस्तुतीकरण किया।
बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आशीष प्रकाश सिंह, सिविल सर्जन डॉ. जीसी चौरसियासमस्त कार्यक्रम अधिकारी, बीएमओ, महिला बाल विकास अधिकारी, जिला शिक्षा अधिकारी, जिला आयुष अधिकारी एवं स्वास्थ्य विभाग के समस्त जिला एवं ब्लॉक स्तरीय अधिकारी और अन्य अधिकारी मौजूद थे।
Aapki post bahut hi shandar hoti hai
Aise hi post dalte rahe hamari shubhkamnaye