क्लास में झाड़ू लगवाती थी टीचर, बच्चे ने किया इंकार तो बन गई हैवान, पीठ पर दिखी हैवानियत
क्लास में झाड़ू लगवाती थी टीचर, बच्चे ने किया इंकार तो बन गई हैवान, पीठ पर दिखी हैवानियत
रिपोर्टर गोविंद पटेल कटनी
क्लास में झाड़ू लगवाती थी टीचर, बच्चे ने किया इंकार तो बन गई हैवान, पीठ पर दिखी हैवानियत
कटनी: मां-बाप अपने बच्चे को अच्छा भविष्य बनाने के लिए स्कूल भेजते हैं. स्कूल में उनका बच्चा पढ़-लिख जाएगा और अपने पैरों पर खड़ा हो पाएगा, यही उम्मीद रखते हैं. लेकिन कई बार स्कूल में कुछ ऐसी घटनायें हो जाती हैं कि बच्चों को वहां भेजने से डर लगने लगता है. मध्यप्रदेश के कटनी में एक सरकारी स्कूल की टीचर ने सातवीं के बच्चे की बेरहमी से पिटाई कर दी. लेकिन ये पिटाई होमवर्क ना करने या फिर पढ़ाई में आना-कानी करने की वजह से नहीं की गई थी।
बताया जा रहा है कि स्कूल की टीचर ने बच्चे से झाड़ू लगाने को कहा था. जब बच्चे ने ऐसा करने से इंकार कर दिया तो महिला टीचर के अंदर हैवानियत जाग गई और उसने डंडे से छात्र की पिटाई कर दी. छात्र को इतनी बुरी तरह मारा गया था कि उसके पूरे पीठ पर इसके निशान छप गए थे. लाठी की लंबी धारियां बच्चे की पीठ पर साफ़ नजर आ रही थी. जब बच्चा दर्द से कराहते अपने घर गया, तब जाकर ये पूरा मामला सामने आया।
आखिर कैसे हो सकता है कोई इतना बेरहम
ये मामला कटनी के जनपद शिक्षा केंद्र ढीमरखेड़ा के शासकीय माध्यमिक शाला से सामने आया है. गनियारी गांव के इस स्कूल में आई अथिति टीचर ने सातवीं के छात्र से झाड़ू लगाने को कहा था. बच्चे के मुताबिक़, आमतौर पर जब उसे ऐसा करने को कहा जाता था तो वो झाड़ू लगा देता था. लेकिन उस दिन उसकी तबियत ठीक नहीं थी. इस कारण उसने इंकार कर दिया था. लेकिन ना सुनते ही टीचर का गुस्सा सातवें आसमान पर चढ़ गया. उसने डंडा उठाया और छात्र की पिटाई शुरू कर दी।
पुलिस में दर्ज हुई शिकायत
स्कूल में हुई बेरहमी से पिटाई की जानकारी छात्र ने घर जाकर मां-बाप को दी. इसके बाद पेरेंट्स ने ढीमरखेड़ा पुलिस में मामला दर्ज करवाया. मामले की गंभीरता देखते हुए थाना प्रभारी ने तुरंत महिला शिक्षक को थाने बुलाया. हालांकि, थाने में टीचर ने बच्चे और उसके मां-बाप से माफ़ी मांगकर मामला खत्म कर दिया।