मध्य प्रदेशराज्यसालीचौका
किसानों को धान की फसल निशुल्क रखने त्रिरुपति व जगदंबा राईस मिल ने की व्यवस्था
किसानों को धान की फसल निशुल्क रखने त्रिरुपति व जगदंबा राईस मिल ने की व्यवस्था
सालीचौका। क्षैत्र के उन समस्त किसान भाईयो को सूचित किया गया है, जो धान खरीदी के रेट कम होने के कारण जो भी किसान भाई अपनी इच्छा अनुसार अपनी धान फैक्ट्री मे बेचने के उद्देश्य से वेयरहाउस जमा कराना चाहे,वह जमा करा सकते है, रेट तेज होने पर वह अपनी धान इच्छा अनुसार फैक्ट्री को बेच सकता है, वेयरहाउस मे जमा धान का कुछ भी किराया, किसान भाईयो से नही लिया जायेगा। धान जमा कराने हेतु तिरूपति राइस मिल पोडार तिगड्डा सालीचौका रोड
WhatsApp Group
Join Now
जय जगदंबा राइस मिल पोडार तिगड्डा सालीचौका रोड में संपर्क करें