कायाकल्प असिसमेंट डॉ, शिखा गर्ग ने किया सिविल अस्पताल का दौरा
गाडरवारा । विगत दिवस सिविल अस्पताल गाडरवारा का कायाकल्प असिसमेंट डॉ, शिखा गर्ग द्वारा निरीक्षण कर चिकित्सालय प्रबंधन के साथ बैठक की । मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आशीष प्रकाश सिंह के मार्गदर्शन में कायाकल्प असिसमेंट टीम ने शासन के आदेश अनुसार प्रबंधन से बातचीत अपने काम को अंजाम दिया । इस मौके पर प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डी.पी. पंथी कोरी, नोडल अधिकारी डॉ. त्रिभुवन प्रताप सिंह कौरव, डॉ. आशुतोष मेहता, डॉ. अमित कुमार, डॉ. उपेन्द्र वस्त्रकार, डॉ. बबीता सिंह, यू. एस. पटैल, नारायण सिंह पटैल, हेमंत सिंह राजपूत, श्रीमति प्रियंका पटैल, श्रीमति सुनीता शर्मा, सुश्री बिन्ती नंद, राजेश भाटी एवं समस्त अधिकारी / कर्मचारी उपस्थित रहे है ।