काचरकोना में टीन शेड मण्डपम का हुआ लोकार्पण
काचरकोना में टीन शेड मण्डपम का हुआ लोकार्पण

काचरकोना में टीन शेड मण्डपम का हुआ लोकार्पण
तेंदूखेड़ा। जिले के ग्राम काचरकोना में पं. दीनदयाल उपाध्याय की जयंती के अवसर पर टीन शेड मंडपम का लोकार्पण कर्यक्रम आयोजित किया गया।
कार्यक्रम नर्मदापुरम सांसद चौ. दर्शन सिंह एवं पूर्व राज्यसभा सांसद कैलाश सोनी के मुख्य आतिथ्य, विधायक तेंदूखेड़ा विश्वनाथ सिंह पटैल की अध्यक्षता व अभिलाष मिश्रा के विशिष्ट आतिथ्य में सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर पूर्व विधायक भैयाराम पटैल, जिला पंचायत सदस्य दीवान अर्जुन सिंह, देवेन्द्र गंगोलिया, शिवदयाल खखैरोनिया, बलराम पटेल, ब्रजेन्द्र सिंह पटेल, अन्य जनप्रतिनिधि और ग्रामवासी मौजूद थे।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नर्मदापुरम सांसद ने कहा कि पं. दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय व एकात्म मानववाद के विचार जनकल्याण के लिए आज भी उतने ही प्रासगिक है। जनसेवा के उनके विचार हम सबके लिए प्रेरणापुंज हैं।
यह टीन शेड मंडपम निर्माण स्व. लक्ष्मण सिंह खैरोनिया की स्मृति में किया गया। दानदाता स्व. दम्मर सिंह, नन्हें वीरें, रामकृष्ण, भरत लाल, गंगाराम खखैरोनियां द्वारा जमीन प्रदान की गई थी। इसके लिए तत्कालीन राज्यसभा सांसद कैलाश सोनी द्वारा 3 लाख रुपये की राशि निधि द्वारा प्रदान की गई थी।