जनसंपर्क विभाग द्वारा नर्मदा पुरम में एकदिवसीय सोशल मीडिया कार्यशाला का किया गया आयोजन
विषय विशेषज्ञों द्वारा सोशल मीडिया के बारे में दी गई जानकारी
नर्मदापुरम। जनसंपर्क विभाग द्वारा शुक्रवार को नर्मदा पुरम में सोशल मीडिया की तकनीक और नियमों के बारे में जानकारी देने के लिए एकदिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में नर्मदापुरम संभाग के अंतर्गत आने वाले समस्त जिलों के सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर शामिल हुए। अपर संचालक श्री संजय जैन ने शुक्रवार को दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यशाला का शुभारंभ किया।
इस दौरान श्री जैन ने कहा कि कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर को सोशल मीडिया की तकनीक और नियम के बारे में अवगत कराना है। सोशल मीडिया आज के समय में अपनी बात को तुरंत पहुंचाने का एक सशक्त माध्यम है। कोई भी व्यक्ति अपनी बात शासन, प्रशासन और आम जनता तक आसानी से पहुंचा सकता है। यह समाज-शासन को जोड़ने में सेतु का कार्य करता हैं। सोशल मीडिया का उपयोग समाज हित में किया जाए।
कार्यशाला के दौरान संयुक्त संचालक सुश्री रश्मि देशमुख, उपसंचालक श्री सुनील वर्मा, सहायक संचालक व जिला जनसंपर्क अधिकारी बैतूल श्री रोमित उईके, जिला जनसंपर्क अधिकारी हरदा श्री बृजेंद्र शर्मा सहित संभाग के समस्त जिलों से आए सोशल मीडिया हैंडलर, इनफ्लुएंसर उपस्थित रहे।
कार्यशाला में अपर संचालक जनसंपर्क श्री जैन ने कहा कि सोशल मीडिया के माध्यम से आप घर बैठे देश-विदेश के व्यक्तियों एवं आमजन के हित की शासन की योजनाओं के बारे में जान सकते हैं। योजनाओं के माध्यम से आगे बढ़ सकते हैं। उन्होंने ने कहा कि सोशल मीडिया का उपयोग हमें पूरी वैधानिकता के साथ करना चाहिए।
इन विषयों के बारे में दी गई जानकारी
कार्यशाला में विषय विशेषज्ञ श्री आर्यन चतुर्वेदी और अश्विन खत्री द्वारा सोशल मीडिया का परिचय और संभावनाएं, सोशल मीडिया के प्लेटफार्म्स का परिचय, डिजिटल इनफ्लुएंसर बनने की संभावनाएं, सोशल मीडिया का प्रभाव, ग्रोथ स्ट्रेटजी, फॉलोअर्स बढ़ाने की रणनीति, कंटेंट प्लानिंग, कैप्शन राइटिंग, हैशटैग्स और एल्गोरिदम के बारे में जानकारी दी गई। इसी तरह से सोशल मीडिया नियम और शर्तें, कॉपीराइट, प्राइवेसी, गाइडलाइन्स, प्रमोशन के लिए आवश्यक नियमों के बारे विशेषज्ञ आशुतोष वर्मा द्वारा बताया गया। प्रभावी कंटेंट निर्माण विभिन्न प्रकार के कंटेंट निर्माण ,रील्स, शॉर्ट्स और स्टोरीज के उपयोग के बारे में जुनैद खान के द्वारा जानकारी दी गई। वीडियो एडिटिंग, ग्राफिक डिजाइनिंग, स्क्रिप्ट राइटिंग के बारे में इरशाद अहमद जैदी द्वारा जानकारी दी गई।