जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस परेड में साली चौका नगर से शिखा वर्मा एवं याशिका सोनी ने की सहभागिता
जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस परेड में साली चौका नगर से शिखा वर्मा एवं याशिका सोनी ने की सहभागिता

रिपोर्टर अवधेश चौकसे सालीचौका
सालीचौका नरसिंहपुर, गणतंत्र दिवस के अवसर पर जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस परेड में सालीचौका नगर के प्रेमनारायण वर्मा की पुत्री शिखा वर्मा एवं श्री मुकेश सोनी की पुत्री याशिका सोनी ने नरसिंहपुर जिले के प्रधानमंत्री कॉलेज आफ एक्सीलेंस स्वामी विवेकानंद शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय से जिला स्तरीय परेड में सहभागिता की और जिला स्तरीय परेड में तृतीय स्थान प्राप्त किया तथा इन दोनों छात्राओं ने रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय एवं अपने महाविद्यालय के साथ अपने नगर सालीचौका एवं अपने परिवार का नाम रोशन किया जिला स्तरीय परेड में तृतीय स्थान प्राप्त करने पर कुमारी शिखा वर्मा एवं याशिका सोनी को महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ.आर.बी. सिंह एवं राष्ट्रीय सेवा योजना छात्रा इकाई कार्यक्रम अधिकारी प्रो.रीता रावत एवं समस्त महाविद्यालय स्टाफ और राष्ट्रीय सेवा योजना परिवार एवं वरिष्ठ स्वयं सेवकों के द्वारा शुभकामनाएं प्रेषित की गई ।