झामरिया कुएं की सफाई को लेकर नगर परिषद हरकत में, उपाध्यक्ष प्रतिनिधि सूरजमल पिपलिया की चेतावनी के बाद तेज़ हुआ जल गंगा अभियान
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होते ही हरकत में आई नगर परिषद, झामरिया कुएं की सफाई शुरू

संवाददाता रवि शिमले अंजड़
अंजड़ (मध्यप्रदेश)।
नगर अंजड़ में जल गंगा संवर्धन योजना के अंतर्गत चल रहे स्वच्छता अभियान ने उस समय गति पकड़ी जब नगर परिषद उपाध्यक्ष प्रतिनिधि सूरजमल पिपलिया ने झामरिया कुएं की दुर्दशा को लेकर सोशल मीडिया पर वीडियो जारी करते हुए शासन को चेतावनी दी। उन्होंने कहा कि यदि कुएं की तत्काल सफाई नहीं की गई और जनता को स्वच्छ पेयजल नहीं मिला तो वे जल वितरण बंद करा देंगे।
नगर परिषद का अमला जेसीबी लेकर पहुंचा मौके पर
वीडियो वायरल होते ही नगर परिषद हरकत में आई और गुरु नानक उद्यान स्थित झामरिया कुआं की सफाई के लिए जेसीबी मशीन एवं अमले के साथ मौके पर पहुंची। सफाई अभियान की शुरुआत झाड़ियों एवं अनावश्यक पेड़-पौधों को हटाकर की गई। यह अभियान दो चरणों में चलेगा।
नगर परिषद सफाई विभाग के दरोगा अंबाराम कौशल ने बताया कि पहले चरण में कुएं के चारों ओर फैली गंदगी और झाड़ियां हटाई गई हैं। दूसरे चरण में तैराकों की मदद से कुएं में उतरकर अंदर जमा गंदगी, कीचड़ एवं काई को हटाया जाएगा। इसके बाद कुएं में ब्लीचिंग पाउडर डालकर जल को शुद्ध किया जाएगा।
जनता को शुद्ध पेयजल देना प्राथमिकता – नगर परिषद
इस अभियान के बारे में नगर परिषद ने स्पष्ट किया कि यह कार्य जल गंगा स्वच्छता अभियान के अंतर्गत उनके नियमित सफाई अभियान का हिस्सा है। परिषद के अध्यक्ष मांगीलाल मुकाती एवं सीएमओ मायाराम सोलंकी द्वारा विशेष निर्देश जारी किए गए हैं कि नगर के सभी नागरिकों को शुद्ध एवं सुरक्षित पेयजल मिले।
सूरज पिपलिया ने फिर दी चेतावनी
हालांकि सूरज पिपलिया ने दोहराया है कि यदि सफाई के बावजूद भी जल शुद्ध नहीं हुआ और जनता की सेहत से खिलवाड़ होता रहा, तो वे झामरिया कुएं से पेयजल वितरण पूरी तरह से बंद करवा देंगे। इस बयान के बाद नगर में चर्चा का विषय बन गया है कि पेयजल की गुणवत्ता को लेकर आने वाले दिनों में और कितनी सक्रियता देखने को मिलेगी।