जबलपुरमध्य प्रदेशराज्य
Jabalpur News-महिला मंडल के तत्वाधान मिलन उत्सव मनाया गया ! किया गरबा का आयोजन

महिला मंडल के तत्वाधान मिलन उत्सव मनाया गया ! किया गरबा का आयोजन
जबलपुर। मध्यप्रदेश विद्युत महिला मंडल के तत्वाधान मिलन उत्सव मनाया गया। इस अवसर पर गरबा का आयोजन भी हुआ, जिसमें महिला मंडल की मातृशक्तियों ने आकर्षक पारंपरिक परिधान में परम श्रद्धा और भरपूर उत्साह के साथ भागीदारी की। सदस्यों ने विभिन्न भक्ति गीतों पर गरबा कर मॉ भगवती की आराधना की। इस अवसर पर महिला मंडल कमेटी की अध्यक्षा डॉ. श्रीमति अंजना तिवारी ने कहा कि गरबा न केवल आदिशक्ति के सम्मान के प्रतीक के रूप में मॉ भगवती की आराधना है बल्कि गरबा राक्षस राजा महिषासुर के अत्याचारों से मानव दुनिया को मुक्ति दिलाने के लिये मॉ भगवती का आभार प्रकट किये जाने वाला नृत्य भी है। इस उत्सव में मध्यप्रदेश विद्युत महिला मंडल की अध्यक्षा डॉ. श्रीमति अंजना तिवारी, सचिव श्रीमति कविता निगम, सहसचिव डॉ. श्रीमति ज्योति परवार, श्रीमति जयश्री मुलमुले, कोषाध्यक्ष श्रीमति सीमा खरे, बालक शाला प्रबंधक श्रीमति प्रतिभा पटेल, सचिव श्रीमति प्रतिभा पाणी के अलावा श्रीमति सुजाता सिंह, श्रीमति वंदना गायकवाड़, श्रीमति किरण द्विवेदी सहित सभी महिला मंडल मातृशक्तियां उपस्थित थी।
WhatsApp Group
Join Now