गाडरवारा स्थानीय चावड़ी वार्ड बड़े वली मोहल्ले में मुक्कू बाबा के इमामबाड़ा परिसर में आम हुसैनी लंगर का आयोजन किया गया । शहीदने कर्बला की शान में मुक्कू बाबा द्वारा मुहर्रम पर भी रोजाना हुसैनी लंगर का आयोजन किया गया था । उसी क्रम में शनिवार को आम लंगर के आयोजन में सेकड़ो लोगो ने पहुचकर सबाबे दारेन हासिल किया, दिनभर लंगर में लोगो का आना जाना लगा रहा ।