होमगार्ड एवं नागरिक सुरक्षा का 78वां स्थापना दिवस मनाया गया, कई कार्यक्रम आयोजित
कलेक्टर और एसपी ने होमगार्ड जवानों के पुत्र व पुत्रियों को अच्छे अंक लाने पर वितरित किये चैक उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मचारियों एवं जवानों को प्रशस्ति पत्र किये प्रदान

नरसिहंपुर : कलेक्टर श्रीमती शीतला पटले की अध्यक्षता में होमगार्ड एवं नागरिक सुरक्षा होमगार्ड एवं नागरिक सुरक्षा का 78 वां स्थापना दिवस समारोह शुक्रवार 6 दिसम्बर को सम्पन्न हुआ। इस दौरान पुलिस अधीक्षक श्रीमती मृगाखी डेका भी मौजूद थी।
कलेक्टर ने डायरेक्ट जनरल होमगार्ड एवं नागरिक सुरक्षा श्री अरविंद कुमार के संदेश का वाचन किया। कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने होमगार्ड जवानों के पुत्र तथा पुत्रियों को कक्षा 10 वीं, 12 वीं एवं उच्च शिक्षा में अच्छे अंक प्राप्त करने पर उन्हें चेक प्रदान किये। वर्ष 2024 में उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मचारी एवं जवान को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्रीमती अंजलि शाह, रक्षित निरीक्षक पुलिस एवं होमगार्ड के अधिकारी- कर्मचारी और जवान मौजूद थे। डिस्ट्रिक्ट कमांडेंट होमगार्ड श्री टीआर चौहान ने आभार व्यक्त किया।