हनुमान जन्मोत्सव पर गाडरवारा के गांधी वार्ड हनुमान मंदिर में भव्य भंडारे का आयोजन
12 अप्रैल को प्रातः 11:30 बजे से दोपहर 3:00 बजे तक चलेगा प्रसाद वितरण

गाडरवारा (नरसिंहपुर), 11 अप्रैल 2025 | गाडरवारा नगर में प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी हनुमान जयंती के पावन उपलक्ष्य पर स्टेशन गांधी वार्ड स्थित हनुमान मंदिर परिसर में भव्य भंडारे का आयोजन किया जा रहा है। यह भंडारा शनिवार, 12 अप्रैल 2025 को प्रातः 11:30 बजे से दोपहर 3:00 बजे तक आयोजित किया जाएगा।
समाजसेवी हनुमान भक्त रविशेखर जयसवाल द्वारा बताया गया कि यह आयोजन प्रत्येक वर्ष श्रद्धालुओं की सेवा और धार्मिक भावनाओं को साकार करने हेतु किया जाता है। हनुमान भक्तों के लिए प्रसाद रूपी भंडारे की व्यवस्था मंदिर समिति और पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष अनीता रवि शेखर जयसवाल के सहयोग से की गई है।
सभी श्रद्धालुओं को सादर आमंत्रण
हनुमान मंदिर समिति द्वारा समस्त नगरवासियों, श्रद्धालुओं एवं हनुमान भक्तों से अनुरोध किया गया है कि वे अधिक संख्या में पहुंचकर भंडारे में भाग लें और पुण्य लाभ प्राप्त करें। आयोजन में भक्तिमय वातावरण, सुंदर साज-सज्जा और सामूहिक प्रसाद वितरण की व्यवस्था रहेगी।