गाडरवारामध्य प्रदेशराज्य
ग्राम टेकापर में हुआ नशा मुक्ति जन जागरूकता अभियान
ग्राम टेकापर में हुआ नशा मुक्ति जन जागरूकता अभियान
गाडरवारा । पुलिस अधीक्षक नरसिंहपुर श्रीमती मृगाखी डेका के निर्देशन में गुरुवार को ग्राम टेकापार में नशा मुक्ति जन जागरूकता अभियान के तहत जन संवाद का आयोजन किया गया । कार्यक्रम में थाना प्रभारी गाडरवारा निरीक्षक प्रियंका केवट, उप निरीक्षक मनीषा लिल्हारे, चौकी प्रभारी सिहोरा उप निरीक्षक विजयपाल सिंह,साई श्रद्धा सेवा समिति आशीष राय ने कार्यक्रम में ग्रामजनों को मादक पदार्थों,शराब, सिगरेट, बीड़ी एवं तंबाकू से होने वाले नशे के दुष्परिणाम के संबंध में जानकारी दी गई एवं नशे से दूर रहने हेतु प्रेरित किया गया साथ ही नशा मुक्त होने की शपथ दिलाई गई।
WhatsApp Group
Join Now