क्राइमगाडरवारामध्य प्रदेशराज्य

गाडरवारा पुलिस ने शातिर नकबजन गिरोह को महाराष्ट्र से किया गिरफ्तार, 901 ग्राम चाँदी की गई बरामद

गाडरवारा । पुलिस अधीक्षक नरसिंहपुर श्रीमति मृगाखी डेका के द्वारा जिले में संपत्ति संबंधी अपराधों की रोकथाम एवं संपत्ति संबंधी अपराधियों के विरुद्ध सख्ती से कार्यवाही करने हेतु लगातार अभियान चलाया जाकर समस्त थाना क्षेत्रों में चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले अपराधियों की धरपकड़ की जा रही है ।

ज्ञात हो कि प्रार्थी शंकर पिता तुकाराम तरसे उम्र 46 वर्ष निवासी सतीश सोनी के मकान राधावल्लभ वार्ड गाडरवारा ने दिनांक 12-13/03/2025 की दरम्यानी रात को अज्ञात चोरों द्वारा छोटा सराफा गाडरवारा स्थित सोना चांदी गलाई दुकान में घुसकर करीबन 01 किलो कच्ची चांदी गलाई का कचरा,चांदी पाउडर चोरी कर ले जाने की रिपोर्ट दर्ज कराई । प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना गाडरवारा में अपराध क्र. 310/25 धारा 331,305(4) बी.एन.एस. का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया ।

इसी तारतम्य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संदीप भूरिया एवं एसडीओपी गाडरवारा रत्नेश मिश्रा के निर्देशन में छोटा सराफा गाडरवारा में हुई चाँदी चोरी की घटना की गंभीरता के मद्देनजर थाना प्रभारी गाडरवारा निरीक्षक विक्रम रजक के नेतृत्व में पुलिस टीम गठन कर अज्ञात आरोपीगण की तलाश पतासाजी के लगातार प्रयास किये ।

प्रकरण की विवेचना दौरान आये तकनीकी एवं भौतिक साक्ष्यों के आधार पर पुलिस टीम के द्वारा महाराष्ट्र से प्रकरण से संदेहीयान को पुलिस अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की गई जिन्होंने पूछताछ पर तीनों संदेहीयो सुग्रीव, शैलेष एवं नवनाथ ने पैसों की तंगी से परेशान होकर घटना दिनांक को चोरी करने की योजना बनाई चूँकि शैलेष पाटिल पूर्व में गाडरवारा जिला नरसिंहपुर में सोने चाँदी के आभूषणों के गलाई का काम करता था, जिसने अन्य साथियों को बताया कि गाडरवारा में गलाई दुकानो में चोरी की जा सकती है तब तीनो संदेही घटना दिनांक को अलग अलग ट्रेनों से गाडरवारा स्टेशन पहुँचे जहाँ शैलेष पाटिल के बताये स्थान शंकर तरसे की गणेश मंदिर झण्डा चौक के पास सोने चाँदी की दुकान पहुँच कर उक्त दुकान की शटर का ताला तोडकर दुकान के अंदर चले गये और दुकान में रखी करीब एक किलो कच्ची चाँदी, गलाई का कचडा व बाल्टी में रखे पावडर को उसी दुकान की गलाई भट्टी में डालकर गलाकर चाँदी की एक पग्गा/सिल्ली बनाई और घटना कारित कर फरार हो गये । गाडरवारा पुलिस के द्वारा उक्त तीनों आरोपीगण के कब्जे से चोरी गई 901 ग्राम चाँदी बरामद करने में सफलता प्राप्त की है । प्रकरण के आरोपीगण को विधिवत गिरफ्तार किया जाकर जे.आर. पर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है ।

नाम पता आरोपीगणः-

1. शैलेष पाटिल पिता उत्तम पाटिल उम्र 33 साल निवासी ग्राम बायफले तहसील तासगांव जिला सांगली महाराष्ट्र
2. नवनाथ जाघव पिता पोपट जाघव उम्र 42 साल निवासी ग्राम गारवाड थाना मालसिरन जिला सोलापुर महाराष्ट्र,
3. सुग्रीव पिता हनुमत भोंसले उम्र 41 साल निवासी सोलापुर महाराष्ट्र

विशेष योगदानः- नकबजन गिरोह की गिरफ्तारी एवं बरामदगी में थाना प्रभारी गाडरवारा,निरीक्षक विक्रम रजक के नेतृत्व में उप निरीक्षक उप निरीक्षक श्रीराम रघुवंशी,उप निरीक्षक नीलेश बड़कुर,सहायक उप निरीक्षक राजेश शर्मा,आरक्षक कमलेश,दिनेश पटैल,शिवम पटैल,सुजीत बागरी,बालकृष्ण रघुवंशी,ऐश्वर्य वेंकट,राकेश चौधरी,कुमुद पाठक की सराहनीय भूमिका रही ।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!