गाडरवारा में मध्यप्रदेश पेंशनर्स समाज का प्रांतीय सम्मेलन संपन्न, कैबिनेट मंत्री राव उदय प्रताप सिंह रहे मुख्य अतिथि

गाडरवारा। नगर में आज शाम मध्यप्रदेश पेंशनर्स समाज के प्रांतीय सम्मेलन का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश सरकार के परिवहन एवं स्कूल शिक्षा मंत्री राव उदय प्रताप सिंह उपस्थित हुए। उन्होंने मंच से पेंशनर्स समाज के पदाधिकारियों और सदस्यों को संबोधित करते हुए सरकार की योजनाओं व वरिष्ठ नागरिकों के हित में किए जा रहे कार्यों की जानकारी दी।
सम्मेलन में जुटे जनप्रतिनिधि और समाजसेवी
सम्मेलन में बड़ी संख्या में स्थानीय जनप्रतिनिधि, समाजसेवी एवं भाजपा के वरिष्ठ पदाधिकारी उपस्थित रहे। इस अवसर पर पूर्व विधायक श्री नरेश पाठक, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती साधना स्थापक, नगरपालिका अध्यक्ष श्री शिवाकांत मिश्रा, जिलाध्यक्ष पिछड़ा वर्ग मोर्चा राव संदीप सिंह, किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष श्री मोहरकांत पटेल, युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष श्री प्रियांक जैन, वरिष्ठ नेता श्री मुकेश मरैया, मंडल अध्यक्ष श्री चंद्रकांत शर्मा, राजेश गुर्जर समेत अन्य गणमान्यजन भी मौजूद रहे।
पेंशनर्स समाज की प्रमुख भागीदारी
कार्यक्रम में पेंशनर्स एसोसिएशन के प्रांतीय संरक्षक एस.एम.एस. ठाकुर, प्रांतीय अध्यक्ष एस.के. रघुबंशी, जिलाध्यक्ष शिवकुमार पटेल, उपाध्यक्ष एम.एस. रघुवंशी, सचिव मनोहरलाल आरसे, कोषाध्यक्ष रमेश कुमार शर्मा सहित बड़ी संख्या में समाज के पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित हुए।
सम्मेलन में पेंशनर्स समाज की समस्याओं, मांगों और कल्याण योजनाओं पर चर्चा की गई। मंत्री राव उदय प्रताप सिंह ने आश्वस्त किया कि सरकार वरिष्ठ नागरिकों और पेंशनधारकों के कल्याण के लिए संवेदनशील है और हरसंभव प्रयास कर रही है।