गाडरवारा में कबड्डी का महाकुंभ: 68वीं राज्य स्तरीय प्रतियोगिता 3 नवंबर से
गाडरवारा में कबड्डी का महाकुंभ: 68वीं राज्य स्तरीय प्रतियोगिता 3 नवंबर से
गाडरवारा में कबड्डी का महाकुंभ: 68वीं राज्य स्तरीय प्रतियोगिता 3 नवंबर से
गाडरवारा। 68 वीं राज्य स्तरीय शालेय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन 3 नवंबर से स्थानीय रूद्र कॉलेज मैदान मे प्रारंभ हो रहा है। उदघाटन कार्यक्रम 3 नवंबर को दोपहर 2 बजे से प्रारंभ होगा। उल्लेखनीय है कि 17 वर्षीय बालक/ बालिका आयु वर्ग में राज्य स्तरीय 68 वीं शालेय कबड्डी प्रतियोगिता 3 नवम्बर को प्रारंभ होगी जो 6 नवम्बर तक आयोजित की जायेगी। इस प्रतियोगिता में जनजातीय कार्य विभाग, भोपाल, नर्मदापुरम, उज्जैन, इंदौर, ग्वालियर, रीवा, सागर व जबलपुर संभाग के खिलाड़ी और ऑफीशियल्स भाग लेंगे। प्रतियोगिता मे शामिल होने के लिए संभागों की टीमे श्रीधाम एक्सप्रेस, अमरकंटक एक्सप्रेस,जन शताब्दी एक्सप्रेस नर्मदा एक्सप्रेस,ओव्हरनाईट एक्सप्रेस से इटारसी पैसेंजर और बस द्वारा आ चुकी है। स्टेशन पर टीमों के आगमन पर शिक्षा विभाग के कर्मचारियों ने फूल माला एवं तिलक से टीमों का भव्य स्वागत किया एवं बसों से टीमों को आवास स्थल लाया गया।
बालक एवं बालिका वर्ग हेतु टीमों के लिये आवास व्यवस्था अलग अलग की गईं है। बालक वर्ग की टीमों को आदर्श स्कूल गाडरवारा, क्रेयान एवं क्राइस्टचर्च स्कूल एवं बालिका वर्ग की टीमों को टीवीएन, एनपीएस एवं आदित्य पब्लिक स्कूल को ठहराया गया है जबकि नाश्ते एवं भोजन की व्यवस्था कन्या नबीन स्कूल मे रखी गईं है। विदित हो कि जिला कलेक्टर श्रीमती शीतला पटले द्वारा प्रतियोगिता के संचालन हेतु विभिन्न समितियों का गठन कर उनमे अधिकारियो एवं कर्मचारियों को जिम्मेदारियां सोंपी है। प्रशासन द्वारा आयोजन से जुडी व्यवस्थाओ को अंतिम रूप दिया जा रहा है