गाडरवारामध्य प्रदेशराज्य
गाडरवारा में हनुमान जन्मोत्सव चल समारोह के सहयोगियों का हुआ सम्मान

गाडरवारा – विगत दिवस आयोजित श्री हनुमान जन्मोत्सव चल समारोह में सहयोग करने में अपनी प्रमुख भूमिका निभाते हुए शोभायात्रा में बने सभी पात्रो का कार्यालय भारतीय युवा दल में सम्मान किया गया। सर्वप्रथम अपनी उपस्थिति से सभी को दर्शन आशीर्वाद देते प्रमुख संत श्री दंडी स्वामी जी श्री श्री राजेश्वर आश्रम, श्री श्री भगवान दास जी महात्यागी, श्री रामानंद जी महाराज उक्त अवसर पर मां गंगा की झांकी, आईआईटी बाबा, मोनालिसा, मां अन्नपूर्णा, यमुना जी, सरस्वती जी, चंचल नाथ जी की प्रतिकृति, चंद्रशेखर आजाद जी, बाल स्वरूप नव कन्या, हनुमान जी, कुबेर जी, रूद्रनाद ग्रुप, संस्कृति गर्जना, आर्यावर्त अखाड़ा, बाल दुर्गा, ढोल, डीजे, घोड़ा बग्गी, सहित छायाकार संगठन का सम्मान किया गया।
WhatsApp Group
Join Now