गाडरवारा में धूमधाम से मनाई गई निषादराज जयंती

गाडरवारा– नगर में निषादराज जयंती का भव्य आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन कहार समाज समिति द्वारा किया गया, जिसमें समाज के लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
कार्यक्रम के तहत नगर में एक विशाल शोभायात्रा निकाली गई, जिसमें समाज के वरिष्ठ जन, युवा एवं महिलाएं पारंपरिक वेशभूषा में शामिल हुए। यात्रा के दौरान विभिन्न स्थानों पर भव्य स्वागत किया गया। शोभायात्रा के साथ-साथ धार्मिक अनुष्ठान, सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं सामाजिक उत्थान से जुड़े विषयों पर चर्चा भी की गई।
इस अवसर पर वक्ताओं ने निषादराज की वीरता और समाज में उनके योगदान पर प्रकाश डाला। वक्ताओं ने समाज की एकजुटता और शिक्षा के महत्व पर बल देते हुए युवाओं से जागरूक रहने का आह्वान किया।
कहार समाज समिति के पदाधिकारियों ने कार्यक्रम की सफलता पर खुशी जताई और सभी के सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में नगर के गणमान्य नागरिकों सहित बड़ी संख्या में समाज के लोग उपस्थित रहे।