गाडरवारा में बाबा खाटू श्याम का भव्य भजन संध्या कार्यक्रम 2 अप्रैल को आयोजित

गाडरवारा। चैत्र नवरात्रि के पावन अवसर पर गाडरवारा में भक्ति और श्रद्धा से ओतप्रोत एक भव्य भजन संध्या का आयोजन किया जा रहा है। यह कार्यक्रम 2 अप्रैल 2025, बुधवार को आयोजित किया जाएगा, जिसमें बाबा खाटू श्याम का मनमोहक दरबार सजाया जाएगा।
कार्यक्रम में बाबा को छप्पन भोग, पुष्प वर्षा और इत्र वर्षा से भक्ति भाव से अर्पण किया जाएगा। साथ ही, बाबा की दिव्य ज्योत के दर्शन का भी लाभ श्रद्धालु उठा सकेंगे।
भजन संध्या में श्री श्याम म्यूजिकल ग्रुप के प्रसिद्ध कलाकारों द्वारा बाबा के चरणों में मधुर और भक्तिमय भजनों की प्रस्तुति दी जाएगी, जिससे वातावरण पूर्णतः भक्तिमय हो जाएगा।
स्थान: माँ अन्नपूर्णा मंदिर, कोचर रिसॉर्ट के पास, शनि मंदिर रोड, गाडरवारा
समय: रात्रि 8 बजे से हरी इच्छा तक
इस पावन अवसर पर अन्नपूर्णा दरबार समिति एवं श्री संकट मोचन रामायण मंडल गाडरवारा द्वारा सभी श्रद्धालुओं से बड़ी संख्या में पहुंचने की अपील की गई है।