गाडरवारा के ईशांत कौरव ने हासिल की “बैचलर ऑफ डेंटल सर्जरी” की डिग्री, नगर में हर्ष का माहौल

गाडरवारा। नगर के महारानी लक्ष्मीबाई वार्ड निवासी श्री पलोटन सिंह कौरव के पोते एवं शिक्षक श्री लक्ष्मीकांत कौरव के सुपुत्र चिरंजीव ईशांत कौरव ने श्री अरविंद मेडिकल कॉलेज, इंदौर से बैचलर ऑफ डेंटल सर्जरी (BDS) की डिग्री प्राप्त कर गाडरवारा नगर और अपने परिवार का नाम रोशन किया है।
ईशांत की इस शैक्षणिक उपलब्धि पर नगर में हर्ष का माहौल है। शिक्षक पिता श्री लक्ष्मीकांत कौरव के शिक्षकीय सेवाभाव और अनुशासन का प्रतिफल बेटे की इस सफलता में स्पष्ट रूप से दिखाई देता है।
ईशांत के डॉक्टर बनने पर उनके शिक्षक साथियों, परिजनों, मित्रों और नगर के गणमान्य नागरिकों ने उन्हें शुभकामनाएं और बधाइयाँ दी हैं। सभी ने उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए उनके मेडिकल क्षेत्र में बेहतर सेवा भाव की आशा जताई है।
यह उपलब्धि न केवल उनके परिवार के लिए गौरव का क्षण है, बल्कि गाडरवारा जैसे नगर के युवाओं को भी प्रेरित करने वाली है कि परिश्रम और समर्पण से कोई भी लक्ष्य असंभव नहीं।