
गाडरवारा । विगत दिवस छायाकार संगठन मध्य प्रदेश के तत्वाधान में आयोजित कार्यक्रम में गाडरवारा छायाकार संगठन का गठन किया गया ।
कार्यक्रम का शुभारभ माँ सरस्वती के पूजन के साथ किया गया कार्यक्रम में छायाकार संगठन मध्य प्रदेश के अध्यक्ष सूर्यकांत मेहरा ने संगठन की कार्य योजना पर प्रकाश डालते हुए छायाकारो को संगठन के द्वारा दी जाने वाली सुविधाओं की जानकारी दी साथ ही वर्ष 2025 के लिए नई योजनाओ को विस्तार से बताया कार्यक्रम के द्वितीय चरण में सर्वसम्मति से छायाकर संगठन गाडरवारा का गठन किया गया जिसमें संतोष पुरी गोस्वामी अध्यक्ष ,पवन नोरिया उपाध्यक्ष, नितेश कौरव सचिव ,मुकेश बिलासपुरिया सहसचिव ,दीपक कौरव कोषाध्यक्ष ,भरत भलावी सहकोषाध्यक्ष ,राकेश कौरव प्रवक्ता, नीरज कौरव सहप्रवक्ता ,शेख सलमान मीडिया प्रभारी ,राहुल कौरव सह मीडिया प्रभारी के पद पर नियुक्त किया गया इसके उपरांत छायाकार संगठन से जुड़े हुए स्वर्गीय विनीत जैन एवं स्वर्गीय उदय साहू को श्रद्धांजलि अर्पित की गई इस पूरे आयोजन में संगठन के जिला अध्यक्ष अनुज ममार सूर्यकांत मेहरा बनखेड़ी अध्यक्ष, वीरेंद्र पटेल सचिन शर्मा हरिनारायण पटेल शैलेंद्र कौरव अंकित कौरव निलेश मिर्धा गोलू पांडे सहित बड़ी संख्या में छायाकारों की उपस्थिति रही ।