गाडरवारानरसिंहपुरमध्य प्रदेशराज्य

Gadarwara News-विनोद कौरव को सेवानिवृति पर दी विदाई

विनोद कौरव को सेवानिवृति पर दी विदाई

शिक्षक विनोद कौरव को सेवानिवृति पर दी विदाई

गाडरवारा। बीते सोमवार को शासकीय प्राथमिक शाला केवट टोला में पदस्थ सहायक शिक्षक विनोद कौरव को शासकीय सेवा से सेवानिवृत्त होने पर उनके स्कूल एवं शासकीय माध्यमिक शाला चिरहकला में आयोजित अलग अलग विदाई कार्यक्रमो में ग्रामवासियों , शिक्षकों एवं छात्र छात्राओं ने शाल, श्रीफल एवं उपहार देकर आत्मीय विदाई दी।

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

केवटटोला स्कूल में श्री कौरव ने अपनी विदाई पर शाला के समस्त बच्चों को लेखन एवं शिक्षण सामग्री दी। चिरहकलां के माध्यमिक विद्यालय के विदाई कार्यक्रम में क्षेत्रीय विधायक विश्वनाथ सिंह पटैल ने अपने उदबोधन में श्री कौरव के कार्यकाल की प्रशंसा करते हुए कहा कि शिक्षक कभी सेवानिवृत नही होता क्योंकि वो हमेशा शिक्षा देने एवं बच्चों के भविष्य निर्माण का कार्य करते हे। मुझे भरोसा है कि श्री कौरव अब सामाजिक कार्यो में हम सभी का सहयोग करेंगे ।

कार्यक्रम में संकुल प्राचार्य एस के मिश्रा ने कहा कि श्री कौरव हमेशा से ही बेहतर कार्य करते रहे है। इस कार्यक्रम में बीआरसी संदीप स्थापक ने कहा कि श्री कौरव से हमेशा सीखने को मिला है । विदाई कार्यक्रम को बीएसी पवन राजौरिया, सरपंच जीवन मलैया, सेवानिवृत शिक्षक अनिल स्थापक सहित अनेक शिक्षकों ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम में बीईओ प्रतुल इंदुरख्या ने भी उपस्थित रहकर श्री कौरव को शुभकामनाएं दी।

कार्यक्रम का मंच संचालन सचिन लहरिया एवं आभार प्रदर्शन प्रधानपाठक धनराज सिंह धानक ने किया। कार्यक्रम में श्री कौरव को विदाभिनंदन पत्र सौंपा गया जिसका वाचन शिक्षक सुरेंद्र तिवारी ने किया। कार्यक्रम में प्रताप कौरव , जनशिक्षक बनवारी लाल नागवंशी, मधुसूदन पटैल, दशरथ जाटव, संजय अवस्थी, पंकज स्थापक, राहुल कोरी, पुष्पेश ठाकुर, नारायण पटैल, ममता चौहान, दयावती गुप्ता, उषा रावत, दीप्ति जाटव सहित श्री कौरव के परिजन एवं छात्र छात्राएँ उपस्थित रहे।

उल्लेखनीय है कि विनोद कौरव के गत दिवस आनंद भवन में आयोजित कार्यक्रम में पूर्व विधायक गोंविद सिंह पटैल, संजय शर्मा, समाजसेवी हरिओम चौधरी, मनीष राय सहित क्षेत्रीय शिक्षकों ने सहभागिता की थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!