गाडरवारा । शनि मंदिर के पास तालाब परिसर में कोचर परिवार द्वारा स्वर्गीय नागिन कोचर, मरहूम मकसूद अहमद नासिर मास्साब की मित्रता स्मृति में ओपन जिम की सौगात दी गई । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष पंडित शिवाकांत मिश्रा ने रिबन काटकर ओपन जिम का उद्घाटन करते हुए कहा की पूर्व विधायक नगीन कोचर को मध्य प्रदेश में विधानसभा के शेर के नाम से जाना जाता था । नासिर मास्साब सांप्रदायिक सद्भावना की अनूठी विशाल थे । उनके द्वारा स्थापित ताज कृपा दरबार एकता का प्रतीक है । राजनीति के क्षेत्र में नगीन भैया का नाम हमेशा क्षितिज पर रहेगा । उन्होंने गाडरवारा विधानसभा क्षेत्र का नेतृत्व कर जननायक के रूप में अपनी छवि बनाई थी जनता की दुख दर्द में तत्पर खड़े रहते थे उन दिनों उन्होंने राजनीति में भी काफी संघर्ष करते हुए पार्टी को स्थापित करते हुए पूरे प्रदेश में एक मुकाम हासिल किया था। उनके द्वारा किए गए कार्यों को सदैव याद किया जाएगा ।मीसाबंदी पूर्व विधायक नगीन कोचर की याद में तालाब परिसर में उचित स्थान पर उनकी मूर्ति लगवाई जाएगी ।
कार्यक्रम का संचालन करते हुए गौतम कोचर ने बताया कि स्वर्गीय नागिन कोचर की जन्म जयंती के अवसर पर मित्रता स्मृति में हमारे परिवार द्वारा ओपन जिम तालाब परिसर में लगवाया गया है शीघ्र ही उक्त स्थान पर टीन सेड भी लगाया जाएगा इसके साथ ही वहा पर हमारे परिवार से और भी व्यवस्थाएं कराई जाएगी । मेरे पिता पूजनीय नगीन कोचर दृढ़ इच्छा शक्ति और पूजनीय नासिर मास्साब के अनुशासन से हमारे परिवार ने बहुत कुछ सीखा है उसी का परिणाम है नगर हित के लिए हमारा कोचर परिवार खड़ा हुआ है । समाजसेवी अशोक मौलासरिया एवं श्रीमती सीमा कोचर, नगर पालिका उपाध्यक्ष प्रतिनिधि रीतेश राय ने कहा कि नगीन भैया व नासिर मास्साब की मित्रता की नगर के लोग आज भी चर्चा करते हैं । आज भले ही वह हमारे बीच नहीं है उनके आदर्श उनकी प्रेरणा से पूरा कोचर परिवार सेवा कार्यों में सतत लगा हुआ है ।
कार्यक्रम में सर्वप्रथम सर्वप्रथम पूर्व विधायक स्वर्ग की नगीन कोचर व मरहूम मकसूद अहमद नासिर मास्साब के तेल चित्र पर उपस्थित अतिथियों एवं गणमान्य नागरिकों ने पुष्प अर्पित करते हुए उनका स्मरण किया । भाजपा नेता ज्ञान कोचर ने आभार प्रदर्शित करते हुए कहा कि नगर पालिका एवं तालाब श्रमदान समिति के मार्गदर्शन में हमारे परिवार द्वारा आगामी दिनों में और भी विकास कार्य यहां पर कराए जाएंगे ।
इस मौके पर श्रीमती शशि कोचर, मुख्य नगर पालिका अधिकारी वैभव देशमुख, श्रीमती रजनी कोचर, पार्षद आनंद दुबे, सुरेंद्र गुर्जर, रीतेश राय, प्रवेश राय, तालाब श्रमदान समिति पार्षद कमल खटीक, लवलेश पालीवाल, कमल कोचर, सुरेश सराठे, अनिल साहू, प्रमोद चौकसे, धर्मेंद्र खजांची, राजेश गामा, मुकेश खजांची, मुरली, मालानी, ओम काबरा, हीरेंद्र कोचर, विवेक त्रिपाठी, राजू जेठा, सोनू डागा, गुंठल अग्रवाल, वैभव गब्बी कोचर, सौरभ कोचर, राजोरिया जी सहित अन्नपूर्णा बैडमिंटन क्लब के सदस्य सहित कोचर परिवार उपस्थित रहा ।
अतिथियों ने ओपन जिम का जायजा लिया । तालाब परिसर में ओपन जिम लगने से लोगो को एक्सरसाइज करने की सुविधा मिल गई है । कोचर परिवार द्वारा किए गए इस सेवा कार्य की सराहना की जा रही है ।