Gadarwara News-जल भराव की समस्या को लेकर लामबंद हुई महिलाएं: पहुंची नगर पालिका
गणेश कॉलोनी की समस्या को लेकर सीएमओ से की शिकायत
जल भराव की समस्या को लेकर लामबंद हुई महिलाएं: पहुंची नगर पालिका
गणेश कॉलोनी की समस्या को लेकर सीएमओ से की शिकायत
Gadarwara News : शहर के महाराणा प्रताप वार्ड स्थित गणेश कॉलोनी के निवासी पिछले 5 सालों से कालोनी में जल भराव एवं नाली से पानी निकासी ना होने से परेशान है. कॉलोनी के स्थानीय लोगों ने इससे पहले भी कई बार मुख्यमंत्री हेल्पलाइन एवं महाराणा प्रताप वार्ड पार्षद, नगर पालिका अध्यक्ष से इस संबंध में मौखिक रूप से शिकायत की परंतु कोई कार्रवाई ना होने से गाडरवारा के गणेश कॉलोनी की महिलाओं द्वारा मंगलवार को मुख्य नगर पालिका अधिकारी गाडरवारा को एई हिमांशु अतुलकर के माध्यम से लिखित शिकायत देकर समस्या के निराकरण की मांग की है। गणेश कॉलोनी की महिलाओं का कहना है की बरसात के चार महीने हमारी कॉलोनी में अत्यधिक जल भराव के कारण बच्चों को स्कूल जाने में एवं महिलाओं को मंदिर जाने में अत्यधिक परेशानी का सामना करना पड़ता है. बरसात के समय तो जल भरा होता ही है बाकी नाली में पानी की निकासी न होने के कारण नाली का पानी 12 महीने ही सड़क पर बहता रहता है जिसके कारण यहां रहने वाले लोगों में बीमारियों के फैलने का खतरा बना रहता है। कॉलोनी में छोटे बच्चे और बुजुर्ग महिलाओं का कहना है मीडिया द्वारा भी लगातार इस मामले को उठाया गया है लेकिन जिम्मेदार नपा इसका कोई वाजिब सुधार अबतक नहीं कर पाई है। महिलाओं ने ज्ञापन में मांग की है कि उनकी समस्याओं पर जल्द से जल्द समाधान करे ।