गाडरवारामध्य प्रदेशराज्य

Gadarwara News-जगदंबे माँ के जयकारों के साथ धूमधाम से मनाया गया नवरात्रि पर्व

चल समारोह के साथ होगा देवी मां की प्रतिमाओं का विसर्जन

जगदंबे माँ के जयकारों के साथ धूमधाम से मनाया गया नवरात्रि पर्व

चल समारोह के साथ होगा देवी मां की प्रतिमाओं का विसर्जन

गाडरवारा । नगर माता रानी के जयकारों की गूंज के साथ नव रात्रि का पर्व हर्षोल्लाह से मनाया । पूरे नगर में उत्साह का वातावरण देखने को मिला । आज दशहरा पर्व मनाया जा रहा है जो हिंदू धर्म का एक महत्वपूर्ण त्योहार है, जो बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है।

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

नगर में अनेक स्थानों पर देवी मां की प्रतिमाए स्थापित की गई थी दशहरा पर्व पर श्री दुर्गा उत्सव समितियों द्वारा हवन पूजन के बाद देवी मां की प्रतिमा का विसर्जन चल समारोह के साथ किया जाएगा । शक्कर नदी छिढाव घाट पर नगर पालिका द्वारा बनाये गए विसर्जन कुंड में प्रतिमाओं का विसर्जन किया जा रहा है । नवरात्रि पर्व पर आधुनिक विद्युत साज सज्जा से नगर सजाया गया था । दुर्गा उत्सव समितियो द्वारा देवी जागरण एवं भजन मंडलियों के कार्यक्रम आयोजित किए गे थे ।

संकल्प गरबा समिति का हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी सनातन संस्कृति के साथ रुद्र मैदान पर गरबा महोत्सव का सफल आयोजन हुआ । नवरंग गरबा महोत्सव, अग्रवाल समाज सहित कई दुर्गा उत्सव समितियो ने गरबा कार्यक्रम आयोजित किए थे ।

नवरात्रि पर अपार श्रद्धा और भक्ति भाव के साथ धर्म प्रेमी जन देवी मां के मंदिरों में दर्शन करने जल चढ़ाने पहुचे । देवी मां के दर्शन के लिए नगर की सड़कों पर दर्शनार्थियों का जन सैलाब जगत जननी माँ के दर्शनार्थ देखा गया था । समितियों के सदस्य आराधना में लीन होकर भक्ति भाव से देवी माँ की सेवा में लगे रहे । मातृशक्ति की भी देवी मां के दर्शन करने के लिए भीड़ रही ।

नगर में जगह जगह स्टाल लगाकर प्रसादी का वितरण किया गया

नव रात्रि पर दर्शनार्थियों की अत्यधिक भीड़ को देखते हुए पुलिस प्रशासन द्वारा बैरिकेट्स लगाकर शहर के अंदर रात्रि के समय वाहनों का प्रवेश निषेध किया गया था जिससे यातायात मे परेशानी नहीं हो पाई । नगर में नवरात्रि के पर्व पर सभी दुर्गा उत्सव समितियो ने भव्यता के साथ पर्व मनाया पूरा नगर दुल्हन की सजा हुआ था । नगर में भव्य मेला जैसा स्वरूप नजर आ रहा था , जगह जगह बच्चों के लिए खेल खिलौने की दुकान लगी सजी हुई थी । मनोरंजन के लिए मिकी माउस व झूले पर बच्चे ने भारी आनंद लिया ।

नगर पालिका अध्यक्ष पंडित शिवाकांत मिश्रा पार्षदो के साथ धार्मिक कार्यक्रमो में शामिल होकर दर्शन करने निकल रहे है ।क्षेत्रीय विधायक परिवहन एवं स्कूल शिक्षा मंत्री उदय प्रताप सिंह,नगर पालिका अध्यक्ष पंडित शिवाकांत मिश्रा ने अपनी टीम के साथ नगर में भ्रमण ककर देवी मां की पूजा अर्चना कर दर्शन लाभ लिए ।

नव रात्रि पर पूरा नगर जगत जननी मां की भक्ति में डूबा रहा । नगर सहित आसपास के ग्रामीण अंचलों में भी नवरात्रि का पर्व बड़े ही उत्साह एवं धूमधाम से मनाया गया । एसडीएम कलावती व्यारे , पुलिस उप अधीक्षक रत्नेश मिश्रा,नगर निरीक्षक उमेश तिवारी मुख्य नगर पालिका अधिकारी वैभव देशमुख शहर का निरीक्षण करते हुए प्रशासनिक सहयोग करते रहे । अलग अलग प्वाइंटों पर पुलिस जवानों की ड्यूटी लगाई गई थी । नगर पालिका परिषद ने स्वच्छता पर विशेष ध्यान दिया । जगदंबे मां की प्रतिमाओं के विसर्जन के पश्चात दुर्गा उत्सव समितियां द्वारा कन्या भोज एवं भंडारे का आयोजन किया जाएगा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!